Somnath Express Train Accident: देश में ट्रेन हादसों का का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आएदिन ट्रेनों के बेपटरी होने की खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा मामला मध्य-प्रदेश के जबलपुर का है, जहां सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Somnath Express Train Accident: देश में ट्रेन हादसों का का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आएदिन ट्रेनों के बेपटरी होने की खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा मामला मध्य-प्रदेश के जबलपुर का है, जहां सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार की सुबह 5:50 बजे ट्रेन जबलपुर स्टेशन से करीब 150 मीटर की दूरी पर इंदौर-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच पटरी से नीचे उतर गए। ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के बाद सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। फिलहाल, रेलवे ट्रैक पर आवागमन फिर से शुरू करने का काम किया जा रहा है। रेलवे विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे के CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने बताया, “इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से आ रही थी और जबलपुर जा रही थी, जब डेड स्टॉप स्पीड पर थी तब उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी भी यात्री को हानि नहीं हुई है। सभी सुरक्षित हैं और अपने घरों के लिए रवाना भी हो चुके हैं। यह घटना सुबह लगभग 5.50 बजे घटी है जब ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंच रही थी। स्टेशन से लगभग 150 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ।”