शादी-ब्याह से जुड़े मजेदार और फनी वीडियो लोग बेहद पसंद करते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला के बाद स्टेज पर बैठे हुए हैं। इसी दौरान एक लड़की जो शायद दूल्हे की साली है, काली साड़ी में वहां आती है और होने वाले जीजू संग सेल्फी लेने लगती है।
Trending Videos: शादी-ब्याह से जुड़े मजेदार और फनी वीडियो लोग बेहद पसंद करते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला के बाद स्टेज पर बैठे हुए हैं। इसी दौरान एक लड़की जो शायद दूल्हे की साली है, काली साड़ी में वहां आती है और होने वाले जीजू संग सेल्फी लेने लगती है।
यह देखकर साइड में बैठी दुल्हन भड़क जाती है और दूल्हे को एक थप्पड़ रसीद कर देती है। दुल्हन की इस हरकत पर दूल्हा एकदम सकपका जाता है और लड़की भी सन्न रह जाती है। वायरल हो रहा ये वीडियो एक प्रैंक वीडियो भी हो सकता है, जिसे लोगों का मनोरंजन करने के लिए बनाया गया हो।
सेल्फी खिचंवाने पर दूल्हे को थप्पड़ मारती दुल्हन के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Wedding Viral Video: जब दूल्हे को नहीं मिला हो घोडा, तो बारातियों ने अजीबों-गरीब कारनामा
जिसे अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं तो वहीं वीडियो को लोगों ने लाइक भी किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- ‘सही किया बदतमीज लोगों के साथ यही होना चाहिए’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मुझे तो ये फेक लग रहा है, दूल्हे की उम्र तो देखो दोनों लड़कियों से छोटा लग रहा है’।