HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Trick to remove laziness: बारिश के मौसम में बैठे बैठे आने लगती हैं नींद तो इन चीजों का करें सेवन, होगा फायदा

Trick to remove laziness: बारिश के मौसम में बैठे बैठे आने लगती हैं नींद तो इन चीजों का करें सेवन, होगा फायदा

बारिश के मौसम की वजह से भी सुस्ती आने लगती है। ऐसे में अगर आप मसाला चाय पीते है तो इससे आप तुरंत एनर्जेटिक फील करते हैं। क्योंकि मसाला चाय में लौंग, दालचीनी,इलायची और अदरक जैसी चीजें डाली जाती हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर आपको दिन भर सुस्ती और आलस लगता है। या फिर बैठे बैठे दिनभर झपकी आती रहती है तो बताएं गए फूड्स को खाकर आप तुरंत एनर्जेटिक महसूस कर सकते है। इसमें काफी हद तक बारिश का मौसम वजह हो सकता है।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण

चाय में लौंग, दालचीनी,इलायची और अदरक जैसी चीजें डाली जाती हैं

बारिश के मौसम की वजह से भी सुस्ती आने लगती है। ऐसे में अगर आप मसाला चाय पीते है तो इससे आप तुरंत एनर्जेटिक फील करते हैं। क्योंकि मसाला चाय में लौंग, दालचीनी,इलायची और अदरक जैसी चीजें डाली जाती हैं।

सूप से भी आप अपनी सुस्ती को दूर कर सकती है

ये न्यूट्रिएंट्स शरीर में पोषण और बीमारियों से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इसके अलावा चाय में पायी जाने वाली कैफीन से तुरंत फ्रेशनेस का एहसास होता है। इसके अलावा सूप से भी आप अपनी सुस्ती को दूर कर सकती है।

पढ़ें :- Side effects of drinking hot water: सर्दियों में करते है बहुत अधिक गर्म पानी का सेवन, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

सब्जियों का सूप न सिर्फ टेस्टी होता है बल्कि शरीर में आवश्यक पोषण पहुंचाता है जिससे एनर्जी लेवल बढ़ता है। खिचड़ी भी बेहतरीन ऑप्शन हैं। दालों में पोषक तत्वों से भऱपूर होती है। अगर इसमें ठीक मात्रा में चावल मिलाया जाए तो इसे खाने से ताजगी और ताकत का एहसास होता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...