1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Triumph Bikes : ट्रायम्फ की बाइक  पर 31 अगस्त तक विशेष छूट, जानें ऑफर और नई कीमत

Triumph Bikes : ट्रायम्फ की बाइक  पर 31 अगस्त तक विशेष छूट, जानें ऑफर और नई कीमत

ट्रायम्फ (Triumph) ने अपनी बाइक पर चल रहे विशेष छूट को ग्राहकों के लिए एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है। इससे पहले यह ऑफर 31 जुलाई तक ही मान्य था, लेकिन अब ग्राहकों को यह विशेष छूट 31 अगस्त तक मिलेगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Triumph Bikes : ट्रायम्फ (Triumph) ने अपनी बाइक पर चल रहे विशेष छूट को ग्राहकों के लिए एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है। इससे पहले यह ऑफर 31 जुलाई तक ही मान्य था, लेकिन अब ग्राहकों को यह विशेष छूट 31 अगस्त तक मिलेगी। Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे ये बाइक्स रॉयल एनफील्ड की प्रतियोगी बाइक्स के मुकाबले और अधिक आकर्षक बन गई हैं।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

नई कीमतें
इस डिस्काउंट के चलते, ट्रायम्फ स्पीड 400 की एक्स-शोरूम कीमत अब 2.24 लाख रुपये और स्क्रैम्बलर 400 X की एक्स-शोरूम कीमत 2.54 लाख रुपये हो गई है। यह ऑफर पचास हजार यूनिट्स की बिक्री के मौके पर दिया जा रहा है और कंपनी अपनी बाइक्स को 50 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट कर रही है।

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये है, जो ट्रायम्फ स्पीड 400 को कड़ी टक्कर देती है।

बाइक की विशेषताएं
ट्रायम्फ स्पीड 400

Engine: TR-सीरीज लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व, DOHC, सिंगल सिलेंडर इंजन।
Power: 39.5 bhp @ 8,000 rpm।
Torque: 37.5 Nm @ 6,500 rpm।
Gearbox: 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ असिस्ट क्लच।

पढ़ें :- Tata Punch Facelift :  टेस्टिंग के दौरान दिखा टाटा पंच फेसलिफ्ट का नया लुक ,  जानें बदलाव और कीमत

ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 400 X

Engine: स्पीड 400 के समान।
Colour : तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध।
Lighting: DRLs के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स।
tank capacity: 13 लीटर।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...