HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पत्नी के रील्स बनाने से परेशान पति ने दे दी अपनी जान, रील्स पर आते थे अश्लील कमेंट्स, आत्महत्या से पहले लाइव आकर कही ये बातें

पत्नी के रील्स बनाने से परेशान पति ने दे दी अपनी जान, रील्स पर आते थे अश्लील कमेंट्स, आत्महत्या से पहले लाइव आकर कही ये बातें

राजस्थान में अलवर में पत्नी के रील बनाने से परेशान पति ने अपनी जान दे दी। अपनी जान देने से पहले युवक ने आखिरी बार सोशल मीडिया पर लाइव होकर अश्लील कमेंट करने वालों को जवाब दिया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

राजस्थान में अलवर में पत्नी के रील बनाने से परेशान पति ने अपनी जान दे दी। अपनी जान देने से पहले युवक ने आखिरी बार सोशल मीडिया पर लाइव होकर अश्लील कमेंट करने वालों को जवाब दिया।

पढ़ें :- राजस्थान के दौसा में 150 फीट नीचे बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम आर्यन, 27 घंटे बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलवर के रैणी थाना इलाके के नांगलबास गांव के रहने वाला सिद्धार्थ हेल्थ डिपार्टमेंट में एलडीसी के पद पर कार्यरत था। डेढ़ साल पहले सिद्धार्थ को अपने पिता की जगह पर नौकरी मिली थी। पांच अप्रैल को सिद्धार्थ ने मौत को गले लगा लिया। 6 अप्रैल को परिजनों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गयी।

सिद्धार्थ की पत्नी माया को सोशल मीडिया में रील्स बनाने का बहुत शौक था। वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स बनाकर डालती रहती थी। उस पर अश्लील कमेंट्स आते थे। इसलिए पत्नी का रील्स बनाना उसे पसंद नहीं था। आये दिन इस बात पर झगड़ा हुआ करता था। माया ने अपने पति की एक न सुनी और रील्स बनाती रही। साथ ही झगड़े बढ़ते गए तो वह अपने मायके चली गई। खुद को मौत के हवाले करने से पहले सिद्धार्थ लाइव आकर कहा था कि-

वह भी वीडियो देख रही है। सुन ले, तू तलाक ले ले। चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे। रतिराम कौन है, मैं तेरा पति हूं। मैं कहूंगा वो होगा। आज जाकर लाइव आया हूं। अपने भाई को मरने छोड़ दूं। सोशल मीडिया के माध्यम से यह कह रहा हूं मैं मर जाऊंगा।

मेरे भाई और उसकी लड़ाई हुई है। कैसे हो गया है। मैं मेरे भाई का साथ हूं। कहा कि मेरी आईडी और मेरी सिम सब कुछ ससुराल वालों के पास है। कुछ लोग मुझे गलत बताएंगे। लेकिन मैं अपने भाई का साथ नहीं छोडूंगा। मेरी मौत की जिम्मेदार रतिराम और माया है। मेरा भाई सेफ है। मेरे परिवार की लड़ाई थी।

पढ़ें :- IRCTC DOWN : दो घंटे से टिकट बुकिंग-कैंसिलेशन सेवाएं ठप,रेलवे के पास नहीं है कोई जवाब

यह मैं मानता हूं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी को फंसा दिया जाए। मैंने अपने ससुराल वालों के कई बार पैर भी पड़े। इससे अधिक कुछ नहीं करना चाहता। लेकिन अब मैं धज्जियां उड़ा दूंगा। इससे पहले मैंने कभी रील नहीं बनाई। लेकिन अब मैं मजबूरी में लाइव आया हूं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...