यूपी के लखीमपुर खीरी से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां एक विद्युत विभाग में तैनात एक लाइनमैन ने जेई की प्रताड़ना से तंग आकर खुद को प्रेट्रोल डाल कर आग लगा लिया।
लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां एक विद्युत विभाग में तैनात एक लाइनमैन ने जेई की प्रताड़ना से तंग आकर खुद को प्रेट्रोल डाल कर आग लगा लिया। जिसके बाद से मौके पर मौजूद परिजनों ने पीड़ित को रविवार को लखनऊ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पीड़ित लखीमपुर के पलिया का रहने वाला है। जिसका नाम गोकुल यादव बताया जा रहा है जो बिजली विभाग में लाइनमैन था। वह एक साल से घर से 50 किलोमीटर दूर अलीगंज में डयूटी करता था। इससे पहले वह महंगापुर में तैनात था।
बताया जा रहा है कि गोकुल अपने परिवार को लेकर काफी दिनों से परेशान था। इसलिए वह अपना ट्रांसफर पलिया चाह रहा था। उसने इसके लिए कई अफसरों से बात की, लेकिन उसकी मांग पूरी नहीं हुई।
लाइनमैन की मौत से पहले का वीडियो मिलने पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग को जेई के निलंबन की संस्तुति और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।