HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Matar Ki Kachauri: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हरी भरी मटर की खस्ता कचौड़ी, ये है बनाने का एकदम आसान तरीका

Matar Ki Kachauri: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हरी भरी मटर की खस्ता कचौड़ी, ये है बनाने का एकदम आसान तरीका

हरी भरी मीठी मटर जिस भी चीज में मिल जाती है उसका स्वाद बढ़ा देती है। आज हम आपको मटर की खस्ता कचौड़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप गर्मा गर्म चाय के साथ आनंद ले सकते है। खाने में यह बहुत टेस्टी होती है। तो चलिए जानते हैं मटर की खस्ता कचौड़ी बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Matar Ki Kachauri: हरी भरी मीठी मटर जिस भी चीज में मिल जाती है उसका स्वाद बढ़ा देती है। आज हम आपको मटर की खस्ता कचौड़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप गर्मा गर्म चाय के साथ आनंद ले सकते है। खाने में यह बहुत टेस्टी होती है। तो चलिए जानते हैं मटर की खस्ता कचौड़ी बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Tasty and Creamy Punjabi Dish Mushroom Makhani: आज लंच में ट्राई करें टेस्टी और मलाईदार पंजाबी डिश मशरुम मखनी की रेसिपी

मटर कचौरी बनाने के लिए सामग्री

हरे मटर के दाने ? 2 कप
आटा ? 2 कप
मैदा ? 1 कप
अदरक कटा ? 1 टी स्पून
हरी मिर्च बारीक कटी ? 3
हींग ? एक चुटकी
तेल
नमक स्वादानुसार

मटर की कचौड़ी बनाने का तरीका

मटर की कचौरी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें और उसमें आटा और मैदा छान लें। अब आटे में दो चम्मच तेल और स्वादानुसार नमक डालकर दोनों हाथों से अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इसके बाद गुनगुने पानी थोड़ा-थोड़ा डालते हुए नर्म आटा गूंद लें। अब आटे को ढ़ककर लगभग 20 से 30 मिनट के लिए अलग रख दें। इसके बाद भरावन तैयार करने का काम शुरू करें।

पढ़ें :- moong dal and spinach cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें प्रोटीन और आयरन से भरपूर मूंग की दाल और पालक का चीला

सबसे पहले गैस पर पानी गर्म करें और उसमें मटर के दाने डालकर उन्हें अच्छी तरह से उबाल लें। 5-6 मिनट में मटर अच्छी तरह से उबल जाएंगे। इसके बाद गैस बंद कर मटर का सारा पानी निकाल लें। इसके बाद उबली हुई मटर, अदरक और हरी मिर्च को लें और सभी को मिक्सी में डालकर दरदरा पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रहें कि इस मिश्रण का महीन पेस्ट नहीं बनाना है।

अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें हींग डालकर तड़का लगाएं। इसके बाद तैयार किया हुआ मटर का पेस्ट उसमें डालें और ऊपर से नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। मीडियम आंच पर लगभग पांच मिनट तक इसे भूनकर गैस बंद कर दें। इसके बाद भरावन को ठंडा होने के लिए रख दें।

कचोरी के लिए आटा और भरावन तैयार हो चुका है। अब कड़ाही मे तेल गर्म करने के लिए रख दें। इस बीच आटे को लें और एक बार फिर अच्छे से गूंदकर उसकी छोटी-छोटी लोई बना लें। इसके बाद एक लोई लेकर उसे पूरी की तरह बेल लें। इसके बीच में तैयार किया हुआ भरावन रकें और पूरी को चारों और से ऊपर की ओर पलटकर भरावन बंद कर दें। अब इन्हें गोल बेल लें। इसी तरह एक-एक कर सारी कचोरी तैयार कर लें। जब तक कचोरियां तैयार होंगी तब तक कड़ाही का तेल भी अच्छी तरह से गर्म हो जाएगा। इसके बाद कड़ाही की क्षमता के मुताबिक कचोरियों को फ्राई करने के लिए उसमें डाल दें। अब इन्हें दोनों ओर से ब्राउन होने तक फ्राई करें। इस दौरान कचोरियों को बीच-बीच में पलटते भी रहें। अब कचोरियों को एक प्लेट में निकालते जाएं। इस तरह से आपकी स्वादिष्ट गर्मागर्म मटर की कचोरी बनकर तैयार हो चुकी है। इस ब्रेकफास्ट में या दिन में कभी भी स्नैक्स के तौर पर खाया जा सकता है। इसे चटनी, टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...