1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. ब्रेकफास्ट में ट्राई करें आयरन और कैल्शियम से भरपूर कच्चे केले का पराठा

ब्रेकफास्ट में ट्राई करें आयरन और कैल्शियम से भरपूर कच्चे केले का पराठा

आमतौर पर कच्चे केले की सब्जी या पकौड़ी या फिर चिप्स बनाकर खाया जाता है। कच्चे केले में आयरन, स्टार्च, फॉस्फोरस, कैल्शियम, जिंक औऱ तमाम पोषक तत्व पाये जाते है। जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आमतौर पर कच्चे केले की सब्जी या पकौड़ी या फिर चिप्स बनाकर खाया जाता है। कच्चे केले में आयरन, स्टार्च, फॉस्फोरस, कैल्शियम, जिंक औऱ तमाम पोषक तत्व पाये जाते है। जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है।

पढ़ें :- Benefits of drinking clove water: डेली सुबह खाली पेट लौंग का पानी पीने के होते हैं ये गजब के फायदे

कच्चे केले में फाइबर , विटामिन और मिनरल्स पाये जाते है जिससे पाचन बेहतर होता है और पेट की तमाम दिक्कतें दूर होती है। कच्चे केले के फायदों को देखते हुए आज हम आपको इसका पराठा बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

कच्चे केले का पराठा बनाने के  लिए सामग्री

कच्चे केले- 3 (उबले हुए)
पराठे के लिए आटा- 1 कप
जीरा पाउडर- 1 चम्मच
तिल- आधा चम्मच
हींग- आधा चम्मच
लाल मिर्च- 1 चम्मच
हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
गरम मसाला- आधा चम्मच
अमचूर पाउडर- आधा चम्मच
हरा धनिया- 1 चम्मच
नमक-स्वादानुसार

कच्चेे केले का पराठा बनाने का तरीका

पढ़ें :- पावभाजी खाने के हैं शौकीन तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं हेल्दी और टेस्टी

कच्चे केले का पराठा बनाने के  लिए सबसे पहले एक बर्तन में कच्चे केले को मैश कर लें। फिर अमचूर पाउडर, नमक आदि को भी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब एक तड़का पैन में जीरा, तिल, हींग, हरी मिर्च मिलाकर रोस्ट कर लें। इसके बाद, इसमें हल्दी और लाल मिर्च मिलाकर गैस बंद कर दें।

ये सब कुछ कच्चे केले के मिक्सचर में मिलाएं। इसी में चॉप किया हुआ हरा धनिया भी डालें। अब आप आटा वैसे ही गूंथे जैसे पराठे बनाने के लिए गूंथती हैं। सके साथ ही कच्चे केले का बैटर पराठे में भरें जैसे आलू के पराठे बनाते समय भरती हैं। इसे थोड़ा-सा तेल डालकर बेलें और फिर तवे पर सेक लें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...