1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Tu Hai Champion Song Release: चंदू चैंपियन का दूसरा गाना ‘तू है चैंपियन’ रिलीज, इस दिन फिल्म सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल

Tu Hai Champion Song Release: चंदू चैंपियन का दूसरा गाना ‘तू है चैंपियन’ रिलीज, इस दिन फिल्म सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल

एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की अपकमिंग फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के डायरेक्टर कबीर खान हैं और यह भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना ‘तू है चैंपियन’ रिलीज (Second song 'Tu Hai Champion' released) हो गया.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Chandu Champion’s second song released: एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की अपकमिंग फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के डायरेक्टर कबीर खान हैं और यह भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना ‘तू है चैंपियन’ रिलीज (Second song ‘Tu Hai Champion’ released) हो गया.

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा

आपको बता दें, गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और अमित मिश्रा ने आवाज दी है. इसे म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने कंपोज किया है और बोल आईपी सिंह के हैं. यह 2 मिनट और 45 सैकंड का ट्रैक जोश से भरा है और Karthik को गहन प्रशिक्षण मोड में दिखाता है.

मेकर्स ने पिछले दिनों फिल्म का पहला ट्रैक ‘सत्यानास’ जारी किया था, जो अभी तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसकी म्यूजिक बीट्स शानदार हैं. कार्तिक के अलावा इस फिल्म में भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, अनिरुद्ध दवे और भाग्यश्री बोरसे भी हैं. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित फिल्म 14 जून से सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी.

Film shooting लंदन, जम्मू-कश्मीर सहित कई स्थानों पर हुई है. कार्तिक ने इस गाने को ट्विटर (एक्स) पर शेयर करते हुए लिखा, “तू है चैंपियन को जब भी मैं देखता हूं, तो चंदू चैंपियन का पूरा सफर मेरे सामने आ जाता है…यह गाना सिर्फ शारीरिक बदलाव को ही नहीं दिखाता, बल्कि डेढ़ साल के मेरे भावनात्मक सफर को भी दिखाता है.

पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह ​भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...