HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of drinking milk with basil: माइग्रेन, अस्थमा व कई रोगो से छुटकारा दिलाता है तुलसी वाला दूध, पीने से होते हैं कई फायदे

Benefits of drinking milk with basil: माइग्रेन, अस्थमा व कई रोगो से छुटकारा दिलाता है तुलसी वाला दूध, पीने से होते हैं कई फायदे

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर तुलसी का सेवन करने से सेहत को कई फायदे तो होते ही है बल्कि शरीर से तमाम रोग भी दूर रहते हैं। इतना ही नहीं बदलते मौसम में होने वाली सर्दी जुकाम से भी रक्षा करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of drinking milk with basil: आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर तुलसी का सेवन करने से सेहत को कई फायदे तो होते ही है बल्कि शरीर से तमाम रोग भी दूर रहते हैं। इतना ही नहीं बदलते मौसम में होने वाली सर्दी जुकाम से भी रक्षा करता है।

पढ़ें :- अक्सर रात में खाना खाने के बाद होने लगती है सीने में जलन और दर्द, तो हो सकता है एसिड रिफ्लक्स का लक्षण

क्या आप जानते हैं तुलसी की पत्तियों को डेली रात में सोने से पहले उबालकर पीने से कई बीमारियों से रक्षा होती है। अगर किसी को अस्थमा या सांस से संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत है तो ऐसे लोगो को दूध में तुलसी की पांच से छह पत्तियां उबालकर पीने से रोगियों को आराम मिलती है। अस्थमा में आराम पहुंचाता है।

इतना नहीं सिर दर्द की समस्या हो या माइग्रेन ऐसे में तुलसी वाला दूध फायदेमंद होता है।डेली तुलसी वाला दूध पीने से माइग्रेन जड़ से खत्म होता है।
अगर किसी को डिप्रेशन की दिक्कत होती है या ऑफिस का स्ट्रेस,टेंशन या काम का प्रेशर तो ऐसे में तुलसी वाला दूध पीने से राहत पहुंचाता है। दूध में तुलसी की पत्तियों को उबाल कर पीने से मेंटल हेल्थ में आराम मिलती है।

इसके अलावा अगर किसी को पथरी की दिक्कत है तो ऐसे में डेली खाली पेट तुलसी वाला दूध फायदा करता है। ऐसे में किडनी की पथरी की समस्या और दर्द में आराम पहुंचाता है।

इतना ही नहीं तुलसी वाला दूध पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। तुलसी की पत्तियों में एंटी ऑक्सीडेंट्स पाये जाते है। जो शरीर को रोगो से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। तुलसी के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल एंव एंटीवायरल गुण पाये जाते है जो सर्दी,खांसी और जुकाम को दूर रखता है।

तुलसी वाला दूध बनाने के लिए एक भगोने में डेढ़ गिलास दूध में आठ से दस तुलसी की पत्तियों को डालकर उबलने दें। जब दूध पक कर एक गिलास रह जाए। इसके बाद गुनगुना दूध का डेली सेवन करें।

पढ़ें :- होली की मस्ती में इतना भी न खो जाएं की भूल जाएं सेहत, कम ही करें गुझिया पापड़ का सेवन, हो सकती हैं ये दिक्कतें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...