HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Tulsi Summer Care : गर्मियों में तुलसी को कैसे सूखने से ऐसे बचाएं,बनी रहेगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा

Tulsi Summer Care : गर्मियों में तुलसी को कैसे सूखने से ऐसे बचाएं,बनी रहेगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा

सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र माना जाता है। भारत में हर घर में तुलसी का पौधा होता है। माताएं ,बहनें आंगन की तुलसी की पूजा करती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tulsi Summer Care : सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र माना जाता है। भारत में हर घर में तुलसी का पौधा होता है। माताएं ,बहनें आंगन की तुलसी की पूजा करती है। धूप, दीप, जल अर्पण करती है। देखभाल करने से तुलसी वर्ष हरी भरी रहती है। तुलसी का पौधा  सूखना अशुभ माना जाता है। तुलसी भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत दे सकती है।आइये जानते है तुलसी को कैसे सूखने से बचाएं।

पढ़ें :- Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में शारीरिक बनावट के बारे में बारीकी से बताया गया है , जानें  जिन लोगों का होंठ लाल होता है वो कैसे होते हैं

1.तेज धूप और गर्मी में तुलसी का पौधा सूख जाता है। गर्मी में इस पौधे को बचाने के लिए पौधे के ऊपर लाल रंग की चुनरी डाल दें। इससे तुलसी के पौधे पर सीधी धूप नहीं लगती है। सर्वोत्तम तो ये है कि फिर तुलसी के पौधे का स्थान परिवर्तन कर दें। जहां कुछ देर के लिए छांव भी रहती हो। वहां रख दें।

2.तुलसी के पौधे पर जब मंजरी आए तो उसे लगा न रहने दें। इसे श्री हरि के चरणों में अर्पित कर दें. इससे तुलसी तेजी से बढ़ेगी

3.थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर सींचने से तुलसी के पौधों में नमी बनी रहती है। तुलसी सूखने लगे तो सबसे पहले उसपर लगी मंजरी तुरंत हटा देना चाहिए।

पढ़ें :- Vaishakh Purnima 2024 : वैशाख पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी की करें पूजा , धन-धान्य के भंडार भर जाते है
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...