U19 Asia Cup Announced: अंडर-19 एशिया कप 2023 की शुरुआत 8 दिसंबर से होने वाली है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें टीम की कप्तान पंजाब के स्टार खिलाड़ी उदय सहारण को सौंपी गई। वहीं, लखनऊ के उभरते खिलाड़ी नमन तिवारी भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
U19 Asia Cup Indian Team Announced: अंडर-19 एशिया कप 2023 की शुरुआत 8 दिसंबर से होने वाली है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें टीम की कप्तान पंजाब के स्टार खिलाड़ी उदय सहारण को सौंपी गई। वहीं, लखनऊ के उभरते खिलाड़ी नमन तिवारी (Naman Tiwari) भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इसके अलावा यूपी से आने वाले आदर्श सिंह (Adarsh Singh) और मोहम्मद अमान (स्टैंडबाय प्लेयर्स) को टीम में शामिल किया गया है।
अंडर-19 के एशिया कप 2023 का आयोजन दुबई में किया जाना है। इस टूर्नामेंट में भारत समेत सात टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, जापान, यूएई और श्रीलंका की अंडर-19 टीम्स भी खेलने वाली हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा। अंडर-19 एशिया कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में अर्शीन कुलर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन, प्रियांशू मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार, मुरगन अभिषेक, इन्नेश महाजन, धानुष गोवाड, अराध्या शुक्ला, नमम तिवारी, राज लिंबानी का नाम शामिल है।
The team that will represent India in the ACC Men’s U19 Asia Cup has just been revealed! 🙌🏻🏏
Congrats to Naman Tiwari, Adrash Singh, and Mohd. Amaan for earning a seat on the team and stand-bye. Warmest regards for their next voyage. ✨😍#UPCA pic.twitter.com/Aa9maSRcce
— UPCA (@UPCACricket) November 26, 2023
पढ़ें :- अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार, पक्षकारों को नोटिस जारी
बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के स्टैंडबाय प्लेयर्स के रूप प्रेम देवाकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान शामिल किया है। इसके अलावा 4 रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में दिग्विजय पाटिल, जयन्त गोयत, पी विगनेश और किरण चोरमले को रख गया है।
कौन हैं नमन तिवारी?
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो नमन तिवारी लखनऊ का रहने का वाले हैं। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के पिछले दो सीजऩ से नेट गेंदबाज के तौर अपनी अलग पहचान बना चुके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ नमन तिवारी ने अपनी गेंदबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया है। राजस्थान रॉयल्स के साथ नमन को ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी जैसे तेज गेंदबाज के साथ गेंदबाजी करने का मौका मिला। 2021-22 कूच बिहार ट्रॉफी और 2022 वीनू मांकड ट्रॉफी में उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी का लोहा मनवाया। इसके अलावा हाल में यूपी क्रिकेट लीग में अपनी गेंदबाजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।