Udaipur Murder : राजस्थान की अशोक गहलौत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal ) की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं कल से गुस्से से उबल रहा हूं। इन हत्यारों को तुरंत ठोक देना चाहिए। नहीं तो चार दिन के अंदर इन्हें फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।
Udaipur Murder : राजस्थान की अशोक गहलौत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal ) की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं कल से गुस्से से उबल रहा हूं। इन हत्यारों को तुरंत ठोक देना चाहिए। नहीं तो चार दिन के अंदर इन्हें फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की गहन जांच की जाएगी। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने अधिकारियों को सख्ती से उदयपुर मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित कट्टरपंथी संगठन के स्लीपर सेल द्वारा इस आतंकी कृत्य को अंजाम दिया गया। पुलिस ने 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है। कुल 10 लोगों से पूछताछ की जा रही है।