HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Udaipur Murder : मृतक कन्हैया लाल की भांजी बोली-आज हमको मारा है, कल दूसरे को मारेंगे, हम न्याय चाहते हैं

Udaipur Murder : मृतक कन्हैया लाल की भांजी बोली-आज हमको मारा है, कल दूसरे को मारेंगे, हम न्याय चाहते हैं

Udaipur Murder :  मृतक कन्हैया लाल की भांजी ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों ने मेरे मामा को तड़पा-तड़पा कर मारा है। इनको फांसी की सजा होनी चाहिए और कुछ नहीं चाहिए। आज हमको मारा है, कल दूसरे को मारेंगे। हम न्याय चाहते हैं। आरोपियों को फांसी हो। नहीं तो अन्य लोगों को इससे बढ़ावा मिलेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Udaipur Murder :  मृतक कन्हैया लाल की भांजी ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों ने मेरे मामा को तड़पा-तड़पा कर मारा है। इनको फांसी की सजा होनी चाहिए और कुछ नहीं चाहिए। आज हमको मारा है, कल दूसरे को मारेंगे। हम न्याय चाहते हैं। आरोपियों को फांसी हो। नहीं तो अन्य लोगों को इससे बढ़ावा मिलेगा। उनको ऐसी सजा मिलनी चाहिए आगे ऐसी घटना न हो। उनको ऐसी सजा मिलनी चाहिए राजस्थान में क्या देश में कोई ऐसा न कर पाए?

पढ़ें :- योगी सरकार ने एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को किया निलंबित,भूमि पैमाइश में लापरवाही मामले में बड़ा एक्शन

राजस्थान के उदयपुर में दिल दहला देनी वाली घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। आज सुबह कन्हैयालाल का शव घर लाया गया। जिसको देख घर वालों का आक्रोश फूट पड़ा है। परिजनों ने रोते बिलखते हुए मौत के बदले मौत की मांग की। घर पर शव आते ही वहां पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

मृतक कन्हैयालाल की बहन ने भाई का शव देखने के बाद से कहा कि जैसे मेरे भाई को काटा गया है, वैसे ही हत्यारों को भी काटो। इसी क्रम में वहीं परिवार की अन्य महिलाओं ने कहा कि उन्हें जान के बदले जान चाहिए। बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल के शव का पोस्टमॉर्टम एमबी अस्पताल में कराया गया। जिसके बाद से बुधवार को कन्हैयालाल के शव को उसके घरवालों के हवाले कर दिया गया।

मृतक कन्हैयालाल का शव घर पर आते ही हजारों लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। जिसके बाद से उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी दुकान पर आते थे लेकिन कोई खास जान पहचान नहीं थी। उन्होंने बताया कि पति ने उन्हें बताया था कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। मृतक परिजनों की रो-रोकर बुरा हाल है। न्याय पाने के लिए वह सरकार से गुहार लगा रही कि मौत के बदले मौत चाहिए।

पढ़ें :- BJP सरकार अगर सोच रही है लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी तो ये उसकी ‘महा-भूल’ : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...