HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Uddhav Thackeray ने बागी मंत्रियों के पर कतरे, वापस लिया विभाग

Uddhav Thackeray ने बागी मंत्रियों के पर कतरे, वापस लिया विभाग

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया, ताकि जनहित के मुद्दों की उपेक्षा या अनदेखी न हो। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बागी मंत्रियों के विभाग वापस ले लिए हैं। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का मंत्रालय सुभाष देसाई (Subhash Desai) को दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया, ताकि जनहित के मुद्दों की उपेक्षा या अनदेखी न हो। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बागी मंत्रियों के विभाग वापस ले लिए हैं। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का मंत्रालय सुभाष देसाई (Subhash Desai) को दिया गया है। इसके अलावा अन्य मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा कर दिया है।

पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

बता दें कि महाविकास अघाड़ी सरकार में शिवसेना के 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के साथ चले गए हैं। इसके बाद उद्धव कैबिनेट में शिवसेना के सिर्फ 3 बचे हैं, उनमें से एक खुद मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे हैं। अन्य दो मंत्री सुभाष देसाई और अनिल परब हैं। इनके अलावा शिवसेना कोटे से अन्य मंत्री एकनाथ शिंदे, उदय रविंद्र सामंत, दादाजी भुसे, संजय दुलीचंद राठौड़, गुलाबराव रघुनाथ पाटिल एमवीए सरकार से बगावत करने के बाद गुवाहाटी के होटल में कैम्प कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ने एकनाथ​ शिंदे के शहरी विकास, लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) विभाग का कार्यभार मंत्री सुभाष देसाई को सौंपा है। गुलाबराव रघुनाथ पाटिल के जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग का जिम्मा अनिल दत्तात्रेय परब को दिया गया है। दादाजी भूसे से कृषि मंत्रालय छीनकर शंकर यशवंतराव गडख को दिया गया है। वहीं उदय सामंत से उच्च शिक्षा विभाग का जिम्मा लेकर आदित्य ठाकरे को सौंपा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...