HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Uddhav Thackeray’s Tea Party : उद्धव ठाकरे की चाय पार्टी का बायकॉट करेगा विपक्ष, फडणवीस ने इनकार किया जाने से

Uddhav Thackeray’s Tea Party : उद्धव ठाकरे की चाय पार्टी का बायकॉट करेगा विपक्ष, फडणवीस ने इनकार किया जाने से

महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत से पहले राजनीति मेज हो गई है। बजट सत्र शुरू होने से पहले ही यह अंदाजा लगाया जाने लगा है कि यह सत्र हंगामेदार रहने वाला है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Uddhav Thackeray’s Tea Party : महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत से पहले राजनीति मेज हो गई है। बजट सत्र शुरू होने से पहले ही यह अंदाजा लगाया जाने लगा है कि यह सत्र हंगामेदार रहने वाला है। महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 3 मार्च यानि कि कल से हो रही है, जो कि 25 मार्च तक चलेगा। भाजपा नवाब मलिक के मुद्दे पर सरकार से सवाल करने के मूड है। वह इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाह रही है।

पढ़ें :- अगर जरा भी गलती हुई तो ये राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने का काम करेंगे, रामगोपाल यादव के बयान पर अमित शाह का पलटवार

नवाब मलिक के  ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बजट सत्र के आगाज से एक दिन पहले चाय पर सभी दलों को आमंत्रित किया है। सीएम की इस टी पार्टी में सत्ताधारी एनसीपी और कांग्रेस तो शामिल होंगी ही। साथ ही बीजेपी को भी इस टी पार्टी के लिए निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम की टी पार्टी में जाने से इनकार कर दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि विपक्ष इस टी पार्टी का बायकॉट करेगा, जिसे आज शाम सीएम आवास पर रखा गया है। देवेंद्र फडणवीस ने ये ऐलान कर साफ कर दिया है कि बीजेपी किसी भी हाल में नवाब मलिक के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना जारी रखेगी और नवाब मलिक के इस्तीफे के बिना चुप नहीं बैठेगी।

 

पढ़ें :- पीएम मोदी की असलियत जनता जान गई है, इसलिए अब घबराहट में दे रहे हैं सफाई : प्रियंका गांधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...