1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग का 50 हजार का इनामी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली

Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग का 50 हजार का इनामी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली

Umesh Pal Murder Case : प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद बांदा पुलिस का भी लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को मटौंध पुलिस (Mataund Police) व एसओजी (SOG) की टीम ने अतीक अहमद गैंग (Atiq Ahmed Gang)  से जुड़े वहीद अहमद को मुठभेड़ से बाद गिरफ्तार कर लिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Umesh Pal Murder Case : प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद बांदा पुलिस का भी लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को मटौंध पुलिस (Mataund Police) व एसओजी (SOG) की टीम ने अतीक अहमद गैंग (Atiq Ahmed Gang)  से जुड़े वहीद अहमद को मुठभेड़ से बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे पैर में उसके गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पर 50000 रुपए का इनाम घोषित था। यह शहर कोतवाली के मरदननाका का रहने वाला है।

पढ़ें :- अतीक की टेंशन और घबराहट में गुजरी रात, CCTV में कैद हुई हरकत, पूछा क्या अशरफ आ गया है?

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन (Superintendent of Police Abhinandan) ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case)  के बाद अतीक अहमद गैंग (Atiq Ahmed Gang)  से कई अपराधियों के कनेक्शन पाए गए हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी गैंग से संलिप्त पाए जाने पर अलीगंज निवासी ठेकेदार रफीकुशमद को जेल भेजा जा चुका है। इसी से जुड़े हुए वहीद अहमद की तलाश की जा रही थी।

50 हजार का इनाम घोषित

इसके खिलाफ भी एक व्यापारी से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया था। जिस पर 50000 रुपए का इनाम भी घोषित है। वहीद अहमद शहर कोतवाली अंतर्गत मर्दननाका मोहल्ले का निवासी है। इसके खिलाफ 2005 में एक हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें यह जेल भी गया था।

पुलिस पर करने लगा फायरिंग…

पढ़ें :- अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा, कोर्ट में पेशी कल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना मिलने पर मटौंध पुलिस और एसओजी (SOG)की टीम ने मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी बाईपास के करीब इसकी घेराबंदी की। पकड़े जाने के भय से उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिससे गोली लगने से यह बदमाश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इसकी स्थिति सामान्य है।

गुड्डू मुस्लिम से है रिलेशन

एसपी ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में शामिल जिस अभियुक्त अरबाज की मुठभेड़ में मौत हुई है। पकड़ा गया बदमाश उसका रिश्ते में फूफा लगता है। इसी हत्याकांड से जुड़े अभियुक्त गुड्डू मुस्लिम से भी इसके संबंध हैं। जिस समय गुड्डू मुस्लिम बांदा की जेल में बंद था। तब यह अभियुक्त उससे अक्सर जेल में मिलाई करने जाता था।

इसके बाद भी अतीक अहमद गैंग (Atiq Ahmed Gang)  से इसके तार जुड़े हुए थे। जो लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि अभी अतीक अहमद गैंग (Atiq Ahmed Gang)  से जुड़े कई अपराधियों की खोजबीन जारी है, जल्दी ही वह भी पुलिस की पकड़ में आएंगे।

पढ़ें :- जेल से बाहर आते ही बोला अतीक, कोर्ट के कंधे पर बंदूक रखकर मुझे मरवाना चाहती है योगी सरकार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...