1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case : पेशी से पहले माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की बिगड़ी तबीयत, कोर्ट जाना कैंसिल

Umesh Pal Murder Case : पेशी से पहले माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की बिगड़ी तबीयत, कोर्ट जाना कैंसिल

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में माफिया अतीक अहम के भाई अशरफ (Ashraf) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एंटी करप्शन कोर्ट (Anti Corruption Court) में पेशी से पहले अशरफ की तबीयत खराब हो गई है। कोर्ट में जाने से ठीक पहले अशरफ का बीपी डाउन हो गया। वहीं, थोड़ी देर पहले जेल के अंदर अशरफ (Ashraf) का मेडिकल हुआ था और जेल के गेट पर गाड़ी लग चुकी थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बरेली। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में माफिया अतीक अहम के भाई अशरफ (Ashraf) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एंटी करप्शन कोर्ट (Anti Corruption Court) में पेशी से पहले अशरफ की तबीयत खराब हो गई है। कोर्ट में जाने से ठीक पहले अशरफ का बीपी डाउन हो गया। वहीं, थोड़ी देर पहले जेल के अंदर अशरफ (Ashraf) का मेडिकल हुआ था और जेल के गेट पर गाड़ी लग चुकी थी। उधर, सीओ भी मौके पर आ गए थे। फिलहाल, अशरफ का कोर्ट में जाना कैंसिल हो गया। वैसे, बरेली में शुक्रवार को अशरफ (Ashraf) को एंटी करप्शन कोर्ट (Anti Corruption Court)  में पेश होना था। इस कारण जेल के बाहर भारी फोर्स मौजूद थी।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने शूटरों से बोला था,'इस बार नहीं मार पाए तो मुंह मत दिखाना'

बता दें कि उमेश पाल  हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case)  में बरेली कोर्ट (Bareilly Court) में अतीक का भाई अशरफ (Ashraf)  को पेश किया जाना था, लेकिन अशरफ की तबीयत बिगड़ने के चलते फिलहाल अशरफ का कोर्ट जाना कैंसिल हो गया है। बताया जा रहा है कि अशरफ रोजा रख रहा है, जिसके चलते उसका बीपी गिर गया। अशरफ (Ashraf)  पर बरेली के बिथरी थाना में दो एफआईआर (FIR) दर्ज हैं। अशरफ (Ashraf)  का साला सद्दाम भी इस साजिश में शामिल था, जिसकी अभी भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

जेल में चलता था अशरफ का सिक्का

बता दें कि अशरफ (Ashraf)  ने जेल के अंदर अपना साम्राज्य खड़ा कर रखा था और उसी के चलते यहां पर अपना दबदबा कायम कर रखा था। वह एक पर्ची पर कई लोगों से मुलाकात करता था। अशरफ (Ashraf)  जेल के कर्मचारियों से मिलीभगत कर जेल के अंदर अपना हुक्म चलाता था। अधीक्षक को शासन सस्पेंड कर चुकी है। इस मामले में 9 लोगों को अभी तक जेल भेजा जा चुका है।

सीजेएम कोर्ट में ले जाने के लिए 23 मार्च का वारंट जारी

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान पुलिस ने मुनादी कराकर की कुर्की

जेल में अशरफ (Ashraf)  की मदद करने वालों के खिलाफ एन्टी करप्शन (Anti Corruption) का मामला दर्ज हुआ था। वहीं इस मामले में जेल के दो कर्मचारी भी जेल जा चुके है, जबकि 7 अन्य मददगारों को पुलिस जेल भेज चुकी है। बता दें माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ (Former MLA Khalid Azim alias Ashraf) को प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट (CJM Court of Prayagraj) में ले जाने के लिए 23 मार्च का वारंट जारी कर चुकी है, जिसे प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने बरेली जेल में तामील करा दिया है।

उमेश पाल शूटआउट केस में अशरफ से पूछताछ

सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में पेश करने के बाद अशरफ को पहले न्यायिक हिरासत में लिया जाएगा। उसके बाद पुलिस कोर्ट से 2 हफ्ते की कस्टडी रिमांड मांगेगी। पुलिस उमेश पाल  हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case)  में अशरफ से पूछताछ करना चाहती है। उमेश पाल अपहरण केस (Umesh Pal Kidnapping Case) में सजा के वक्त वकीलों ने जिस तरह से हंगामा किया था। उस वक्त अतीक और अशरफ के साथ हाथापाई करने की कोशिश की गई थी।

अशरफ को जेल में हत्या का डर

उस घटना के मद्देनजर प्रयागराज में पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। हाईकोर्ट ने 21 मार्च के आदेश में अशरफ को पुलिस सुरक्षा में लाए जाने का निर्देश दिया था। अशरफ को जब प्रयागराज से बरेली लाया गया था, तब अशरफ ने मीडिया से बात करते हुए अधिकारी पर हत्या कराने की बात कही थी।

पढ़ें :- UP News: एक लाख के इनामी सद्दाम को STF ने किया गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से था फरार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...