1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, अतीक के भाई से मुलाकात कराने के मामले में जेलर समेत 6 सस्पेंड

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, अतीक के भाई से मुलाकात कराने के मामले में जेलर समेत 6 सस्पेंड

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद और उसके भाई पर शिकंजा कसता जा रहा है। जांच के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। माफिया अतीक के भाई से बरेली जेल में मुलाकात कराने और सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली जेल के 6 जेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद और उसके भाई पर शिकंजा कसता जा रहा है। जांच के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। माफिया अतीक के भाई से बरेली जेल में मुलाकात कराने और सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली जेल के 6 जेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

पढ़ें :- अतीक की टेंशन और घबराहट में गुजरी रात, CCTV में कैद हुई हरकत, पूछा क्या अशरफ आ गया है?

ये लोग जांच में दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई। दरअसल जिला जेल बरेली में बंद अतीक के भाई अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात कराने का एक मामला सामने आया था। इस मामले की जांच कराई गई। इसी जांच में ये लोग दोषी पाए गए। इसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात के मामले में जेलर राजीव मिश्रा, डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह, हेड वार्डर बृजवीर सिंह, वार्डर मनोज गौड़, दानिश मेहंदी और दलपत सिंह को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही दो घंटे के लिए डिप्टी जेलर के चार्ज पर रहे कृष्ण मुरारी गुप्ता और जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

 

 

पढ़ें :- अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा, कोर्ट में पेशी कल

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...