1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत-श्रीलंका के बीच पहले वनडे में अंपायरों से हुई बड़ी गलती; मैच टाई होने के बाद खेला जाना था सुपर ओवर

भारत-श्रीलंका के बीच पहले वनडे में अंपायरों से हुई बड़ी गलती; मैच टाई होने के बाद खेला जाना था सुपर ओवर

Sri Lanka vs India, 1st ODI Super Over Controversy: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मेजबान श्रीलंका ने 2-0 से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, टीम ने 27 साल के सूखे को खत्म करते हुए यह सीरीज अपने नाम की। हालांकि, इस सीरीज के पहले वनडे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। खबर है कि 2 अगस्त को खेले गए पहले वनडे में सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकाला जाना था, लेकिन अंपायरों की गलती की वजह से मैच टाई पर खत्म हुआ।

By Abhimanyu 
Updated Date

Sri Lanka vs India, 1st ODI Super Over Controversy: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मेजबान श्रीलंका ने 2-0 से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, टीम ने 27 साल के सूखे को खत्म करते हुए यह सीरीज अपने नाम की। हालांकि, इस सीरीज के पहले वनडे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। खबर है कि 2 अगस्त को खेले गए पहले वनडे में सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकाला जाना था, लेकिन अंपायरों की गलती की वजह से मैच टाई पर खत्म हुआ।

पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस का रंगबाज सिपाही 99 रुपए में मांगी सोने की चेन, दुकानदार के असमर्थता जताने पर बोला-'तुम्हारे शरीर का खून निकालकर कुत्तों को पिला दूंगा...'

ईएसपीएन क्रिक इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, फील्ड अंपायर जोएल विल्‍सन और रवींद्र विमलासिरी के साथ-साथ रेफरी रंजन मदुगले, टीवी अंपायर पॉल रायफल और चौथे अंपायर रुचिरा पल्‍लीयागुरुगे ने अंदरूनी तौर पर यह माना है कि आईसीसी के वनडे मैच में टाई होने पर सुपर ओवर कराने के नियम को लेकर कुछ भ्रम था। इन्हें समझने में भूल हुई। अंपायर्स को भ्रम था कि क्या इस दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच हुए समझौते में सुपर ओवर की अनुमति है या नहीं, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि टाई पर खत्म होने वाले सभी वनडे मैचों में समय और परिस्थितियों के अनुसार सुपर ओवर खेला जाएगा।

आईसीसी के वनडे मैचों के नियमों में कहा गया था कि टाई होने की स्थिति में टीमें नतीजा हासिल करने के लिए सुपर ओवर खेलेंगी। साल 2023 में जारी किए गए नए नियमों के अनुसार, अगर वनडे मैचों की दोनों पारियों के पूरा होने के बाद टीमों के स्कोर बराबर हैं, तो सुपर ओवर खेला जाएगा। अगर सुपर ओवर भी टाई रहा तो तब तक सुपर ओवर होंगे, जब तक मैच का विजेता न तय हो जाए। हालांक, विजेता निकालने के लिए सुपर ओवर या मैच नहीं कराया जा सके तो मैच टाई होगा।

बता दें कि कोलंबो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने 8 विकेट पर 230 रन बनाए थे। भारतीय टीम को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम को लक्ष्य हासिल करने के लिए अंतिम तीन ओवर में पांच रन की जरूरत थी, जबकि उसके दो विकेट बाकी थे। लेकिन, भारतीय टीम सभी विकेट खोकर 47.5 ओवर में 230 रन ही बना पाई। इस तरह से स्कोर टाई हो गया। मैच के टाई होने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए थे।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...