Under-19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम का ऐलान हो गया है। दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल (Yash Dhul) को भारतीय टीम (Indian team) का कप्तान बनाया गया है। 23 दिसंबर से अंडर-19 एशिया कप की शुरूआत होने जा रही है। BCCI की तरफ से शुक्रवार 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। कहा जा रहा है कि, टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु में एक कैंप लगेगा, जिसमें 25 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा।
Under-19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम का ऐलान हो गया है। दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल (Yash Dhul) को भारतीय टीम (Indian team) का कप्तान बनाया गया है। 23 दिसंबर से अंडर-19 एशिया कप की शुरूआत होने जा रही है। BCCI की तरफ से शुक्रवार 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। कहा जा रहा है कि, टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु में एक कैंप लगेगा, जिसमें 25 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर टीम में रखा जाएगा। बता दें कि, अंडर-19 में एशिया कप के कप्तान बनाए गए यश धुल (Yash Dhul)ने विनोद मांकड़ ट्रॉफी में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए थे। डीडीसीए की ओर से धूल (Yash Dhul) ने 75.50 की औसत से कुल 302 रन बनाए थे। गौरतलब है कि अगले साल होने वाले वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।
अंडर-19 एशिया कप स्क्वॉड
हरनूर सिंह पन्नू, अंगकृश रघुवंशी, अंश गोसाइ, एसके रशीद, यश धुल (कप्तान), अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधू, दिनेश बना, आराध्य यादव, रजनंड बावा, राज्यवर्धन हंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, ऋषिथ रेड्डी, मानव परख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओस्टवाल, वसु वत्स।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
आयुश सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत दंगवाल, धनुष गौड़ा, पीएम सिंह।