1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में बेरोजगारी सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, IIM और IIT जैसे बड़े-बड़े संस्थान प्लेसमेंट की चुनौती से जूझ रहे : प्रियंका गांधी

देश में बेरोजगारी सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, IIM और IIT जैसे बड़े-बड़े संस्थान प्लेसमेंट की चुनौती से जूझ रहे : प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने एक्स पर​ लिखा कि, भारत की जनता जिन दो सबसे बड़ी मुसीबतों का सामना कर रही है, वो है बेरोजगारी और महंगाई। केंद्र सरकार के बजट में इन दोनों मुसीबतों से निपटने के क्या उपाय हुए? बेरोजगारी सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। IIM और IIT जैसे देश के बड़े-बड़े संस्थान प्लेसमेंट की चुनौती से जूझ रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट 2024 पेश किया है। इस बजट के आने के बाद विपक्षी दलों की तरफ से लगातार निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस बजट को लेकर मोदी सरकार को घरेा है। उन्होंने कहा कि, बेरोजगारी सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। IIM और IIT जैसे देश के बड़े-बड़े संस्थान प्लेसमेंट की चुनौती से जूझ रहे हैं। बजट में नई नौकरियां सृजित करने और बेरोजगारी से निपटने का न तो कोई विजन है, न कोई योजना।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

प्रियंका गांधी ने एक्स पर​ लिखा कि, भारत की जनता जिन दो सबसे बड़ी मुसीबतों का सामना कर रही है, वो है बेरोजगारी और महंगाई। केंद्र सरकार के बजट में इन दोनों मुसीबतों से निपटने के क्या उपाय हुए? बेरोजगारी सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। IIM और IIT जैसे देश के बड़े-बड़े संस्थान प्लेसमेंट की चुनौती से जूझ रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि, बजट में नई नौकरियां सृजित करने और बेरोजगारी से निपटने का न तो कोई विजन है, न कोई योजना। सबसे बड़ा दुर्भाग्य कि वित्त मंत्री जी ने बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं बोला।

उन्होंने ये भी लिखा कि, इसी तरह, महंगाई से जूझ रही आम जनता को भी इस बजट से निराशा हाथ लगी। आम गरीब और मध्य वर्ग पिछले दस सालों से राहत के इंतजार में है। मिडिल क्लास को कोई टैक्स राहत नहीं दी गई। महंगाई और बेरोजगारी रोक पाने में नाकाम भाजपा सरकार ने हर वर्ग को निराश किया है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...