यूपी बोर्ड परीक्षा-2023 (UP Board Exam-2023) के बीच शुक्रवार को लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने राजकीय इंटर कॉलेज (निशातगंज), परीक्षा केंद्र (Examination Centers) पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही एग्जाम दे रहे छात्रों के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र का आपस में मिलान किया।
लखनऊ । यूपी बोर्ड परीक्षा-2023 (UP Board Exam-2023) के बीच शुक्रवार को लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने राजकीय इंटर कॉलेज (निशातगंज), परीक्षा केंद्र (Examination Centers) पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही एग्जाम दे रहे छात्रों के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र का आपस में मिलान किया।
UP Board Exam-2023 : Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob did a surprise inspection of the examination centers, gave these instructions pic.twitter.com/Kvtx87SSGe
— santosh singh (@SantoshGaharwar) February 24, 2023
मंडलायुक्त ने लिया कि गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इसके साथ ही सभी केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराने के दिये कड़े निर्देश। उन्होंने संबंधित अधिकारी से जानकारी लिया कि किस-किस विद्यालय के बच्चे यहां एग्जाम दे रहे हैं। साथ ही स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।
इसके बाद मंडलायुक्त संत एस राम इंटर कॉलेज , डॉ. श्याम सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज लिया व्यवस्थाओं का जाएज़ा । उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को दिए कड़े निर्देश नकल विहीन परीक्षा कराए सम्पन्न, सभी परीक्षा कक्षों में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए ।
निरीक्षण के दौरान संत एस राम इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय में 418 बच्चे एग्जाम दे रहे हैं। जो कि 13 विद्यालयों के बच्चे हैं। मंडलायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर संबंधित से जानकारी लिया कि ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी की संख्या कितनी है और किस संस्था से हैं?