1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड 10 वीं व 12 वीं परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां खत्म, कल दोपहर 1.30 घोषित होगा रिजल्ट

UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड 10 वीं व 12 वीं परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां खत्म, कल दोपहर 1.30 घोषित होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड  (UP Board) इस बार नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 25 अप्रैल मंगलवार को 10 वीं व 12 वीं परीक्षार्थियों का रिजल्ट दोपहर 1.30 घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला (UP Board Secretary Dibyakant Shukla) ने आज 10वीं व 12वीं रिजल्ट डेट की घोषणा की है। बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉपर की लिस्ट भी जारी करेगा। बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड टॉपर्स को इनाम दिया जाएगा

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी बोर्ड  (UP Board) इस बार नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 25 अप्रैल मंगलवार को 10 वीं व 12 वीं परीक्षार्थियों का रिजल्ट दोपहर 1.30 घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला (UP Board Secretary Dibyakant Shukla) ने आज 10वीं व 12वीं रिजल्ट डेट की घोषणा की है। बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉपर की लिस्ट भी जारी करेगा। बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड टॉपर्स को इनाम दिया जाएगा।

पढ़ें :- UP Board Exam Date 2024 : यूपी बोर्ड परीक्षा तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा, देखें पूरा परीक्षा कार्यक्रम

 

यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults,nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। जिसे चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की आवश्यकता होगी। यूपी बोर्ड रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023  16 फरवरी और 04 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज ने 8752 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कुल 58,85,735 उम्मीदवारों ने बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 31,16,487 छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि 27,69,258 परीक्षार्थी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत थे। इस साल 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वी परीक्षा छोड़ी दी थी। कुल 4,31,571 स्टूडेंट्स में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 और 12वीं के 2,22,618 स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

पढ़ें :- UP Board इण्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में होगी संपन्न, 10 वीं व 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 13 जनवरी से

रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट रिलीज होने के बाद उसे ऐसे चेक कर सकते हैं। ये स्टेप बाय स्टेप तरीका फॉलो कर सकते हैं।

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upresults.nic.in पर।
  • इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट नाम का लिंक दिया हो।
  • जिस क्लास के नतीजे आपको देखने हैं उसके लिंक पर जाएं और क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड वगैरह।
  • डिटेल डालकर सबमिट कर दें।
  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा।
  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

अगर न चले वेबसाइट

यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस बार बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है. ऐसे में जब बहुत बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो वो काम करना बंद कर देती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझें तो परेशान न हों कुछ देर रुक जाएं और उसके बाद कोशिश करें। ट्रैफिक कम होने के बाद वेबसाइट खुद ब खुद खुल जाएगी। वरना आप दूसरे तरीके जैसे एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

 

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, इसके चलते इन जिलों में स्कूल बंद, आदेश जारी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...