1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट; यहां पर चेक करें परीक्षा परिणाम

UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट; यहां पर चेक करें परीक्षा परिणाम

UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी होगा। इसकी सूचना आने के बाद छात्रों में उत्सुकता बढ़ गई है। परिणाम की घोषणा यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में की जाएगी। यूपी बोर्ड के अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस दौरान वह दोनों कक्षाओं कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर लिस्ट भी अलग-अलग जारी करने वाले हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी होगा। इसकी सूचना आने के बाद छात्रों में उत्सुकता बढ़ गई है। परिणाम की घोषणा यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में की जाएगी। यूपी बोर्ड के अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस दौरान वह दोनों कक्षाओं कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर लिस्ट भी अलग-अलग जारी करने वाले हैं।

पढ़ें :- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट में सीतापुर के परीक्षार्थियों का बजा डंका

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी, 2024 को शुरू होकर 09 मार्च, 2024 को समाप्त हुई थीं। एग्जाम दो पालियों में हुए थे। पहली पाली सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक थी और दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से शाम 05.15 बजे तक थी। इस साल 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी गैरहाजिर थे जिसमें हाईस्कूल के 1,84,986 और इंटर के 1,39,022 थे। यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या  29,47,311 और इंटर में 25,77,997 हैं। छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट upresults.nic.in , upmsp.edu.in , results.upmsp.edu.in वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 89.78 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 75.52 फीसदी रहा था। इस बार नतीजे इससे बेहतर रहने की उम्मीद है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...