1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP by-election: अयोध्या के मिल्कीपुर से सपा इन्हें बनायेगी प्रत्याशी, जल्द हो सकता है अधिकारिक एलान

UP by-election: अयोध्या के मिल्कीपुर से सपा इन्हें बनायेगी प्रत्याशी, जल्द हो सकता है अधिकारिक एलान

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जल्द ही उपचुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा। इसको लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर बड़ी बैठक की है, जिसमें उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी चर्चा की गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP by-election: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जल्द ही उपचुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा। इसको लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर बड़ी बैठक की है, जिसमें उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी चर्चा की गयी है।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम पर चर्चा की। कहा जा रहा है कि, यहां से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बना सकती है। अजीत प्रसाद का नाम अभी रेस में सबसे आगे चल रहा है।

बताया जा रहा है कि, पार्टी के नेताओं ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सभी दावेदारों को एक मंच पर बुलाकर बातचीत भी की गयी है, जिसमें अजीत प्रसाद के नाम पर सभी ने सहमति दी है। वहीं, सपा के कद्दावर नेता आनंद सेन यादव भी खुलकर प्रचार में शामिल होंगे।

 

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...