उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती के लिए पांच दिन तक चली परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। शनिवार को दो पालियों में हुई परीक्षा के साथ ही शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली है। सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रया आई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती के लिए पांच दिन तक चली परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। शनिवार को दो पालियों में हुई परीक्षा के साथ ही शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली है। सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रया आई है।
उन्होंने कहा, यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,200 से अधिक पदों पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा-2023 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई। परीक्षा में सहभागिता करने वाले सभी ऊर्जावान और अनुशासित युवाओं को मनोनुकूल परिणाम प्राप्त हों, सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, इस हेतु अनंत मंगलकामनाएं।
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,200 से अधिक पदों पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा-2023 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई!
परीक्षा में सहभागिता करने वाले सभी ऊर्जावान और अनुशासित युवाओं को मनोनुकूल परिणाम प्राप्त…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 31, 2024
पढ़ें :- सीएम योगी ने नवनियुक्त 701 वन दरोगाओं का वितरित किया नियुक्ति पत्र, कहा-07 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में हुए सफल
साथ ही कहा, विश्व की सबसे बड़ी सिविल पुलिस भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक, सकुशल संपन्न कराने में सहयोगी सभी जनों, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड और समस्त जनपदों के जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद…बता दें कि, यूपी डीजीपी ने कहा कि हम विश्व की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा कराने में सम्पन्न रहे। बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 30 और 31 अगस्त को किया गया।