HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा समाप्त: सीएम योगी ने कहा-निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सभी अभ्यर्थियों को बधाई

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा समाप्त: सीएम योगी ने कहा-निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सभी अभ्यर्थियों को बधाई

उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती के लिए पांच दिन तक चली परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। शनिवार को दो पालियों में हुई परीक्षा के साथ ही शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली है। सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रया आई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती के लिए पांच दिन तक चली परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। शनिवार को दो पालियों में हुई परीक्षा के साथ ही शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली है। सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रया आई है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

उन्होंने कहा, यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,200 से अधिक पदों पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा-2023 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई। परीक्षा में सहभागिता करने वाले सभी ऊर्जावान और अनुशासित युवाओं को मनोनुकूल परिणाम प्राप्त हों, सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, इस हेतु अनंत मंगलकामनाएं।

साथ ही कहा, विश्व की सबसे बड़ी सिविल पुलिस भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक, सकुशल संपन्न कराने में सहयोगी सभी जनों, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड और समस्त जनपदों के जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद…बता दें कि, यूपी डीजीपी ने कहा कि हम विश्व की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा कराने में सम्पन्न रहे। बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 30 और 31 अगस्त को किया गया।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...