HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

यूपी विधानमंडल सत्र (UP Legislature Session) की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। बृहस्पतिवार को कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर (Constitution maker Dr. Baba Saheb Ambedkar) पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानमंडल सत्र (UP Legislature Session) की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। बृहस्पतिवार को कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर (Constitution maker Dr. Baba Saheb Ambedkar) पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। सपा सदस्य विधानसभा (SP Member Assembly) में डॉ. आंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे थे।

पढ़ें :- वन नेशन-वन इलेक्शन बिल सदन से पास कराना बड़ा मुश्किल, मोदी सरकार दो तिहाई बहुमत से है काफ़ी पीछे

हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों से प्रश्न पूछने की अपील की लेकिन किसी ने भी सवाल नहीं पूछा। इस दौरान सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच होती रही।सपा सदस्य जय भीम और बाबा साहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगा रहे हैं। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय (UP Vidhan Sabha LoP, Mata Prasad Pandey) ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को विरोध प्रदर्शन करने और अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है पर ये सरकार तानाशाही तरीके से चल रही है। यूपी विधानमंडल की कार्यवाही का आज चौथा दिन है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...