HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : यूपी निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा, 8754 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

UP News : यूपी निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा, 8754 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

यूपी नगरीय निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) से पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शहरों की जनता को गुरुवार को बड़ा उपहार दिया। मुख्यमंत्री ने अर्बन ट्रांसफार्मेशन (Urban Transformation) के तहत 8731 करोड़ की 2029 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी नगरीय निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) से पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शहरों की जनता को गुरुवार को बड़ा उपहार दिया। मुख्यमंत्री ने अर्बन ट्रांसफार्मेशन (Urban Transformation) के तहत 8731 करोड़ की 2029 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। नगरीय निकाय निदेशालय (Directorate of Urban Bodies) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी 34 जिलों में अमृत योजना के तहत पेयजल व सीवरेज 2220.47 करोड़ की परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया।

पढ़ें :- UP Nagar Nikay Chunav: जनता के बीच पहुंच रहीं BJP पार्षद प्रत्याशी प्रीती जैन, कहा-मिल रहा आशीर्वाद

मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भी 199.43 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मऊ व गाजीपुर शहर के लिए कचरा उठाने के लिए 33.68 करोड़ रुपये से खरीदी गईं विभिन्न गाड़ियों व रिक्शा ट्राली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पढ़ें :- UP Nagar Nikay Chunav 2023 : यूपी निकाय चुनाव में सभाएं व रोड शो कर सीएम योगी पार्टी की जीत करेंगे सुनिश्चित, जानें पूरा प्लान

मुख्यमंत्री नगर सृजन के तहत भी 245 नगरीय निकायों अलग-अलग विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया । योगी 65 नगरीय निकायों में अमृत योजना के तहत पेयजल व सीवरेज की 2181.90 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया। लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज व गोरखपुर में 340 करोड़ रुपये की लागत से गीले कचरे से बायो सीएनजी निर्माण प्लांट का शिलान्यास भी किया।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भी 450.67 करोड़ की 41 परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री किया। इस मौके पर योगी प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों को उनके मकान की चाबी भी दी। मुख्यमंत्री नगर विकास विभाग की कई बुकलेट व पत्रिका का भी विमोचन करेंगे। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, राज्य मंत्री राकेश राठौर भी उपस्थित ​थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...