1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: बड़ी लापरवाही, झोलाझाप डॉक्टर द्वारा बच्चे को दवा की ओवर डोज देने से मौत

UP News: बड़ी लापरवाही, झोलाझाप डॉक्टर द्वारा बच्चे को दवा की ओवर डोज देने से मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के चांदा से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां झोलाझाप डॉक्टर द्वारा शिशु को दवा की ओवर डोज देने से मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के चांदा से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां झोलाझाप डॉक्टर द्वारा शिशु को दवा की ओवर डोज देने से मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चांदा कोतवाली क्षेत्र के चांदा कस्बे में सोनी निषाद पत्नी अजय निषाद ग्राम बरनी थाना चांदा के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बच्चे को सर्दी जुकाम हो गया था। उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया।

Child dies due to overdose

Image Source Google

जहां दवा की ओवर डोज देने से मौत हो गई। मामले में मृतक बच्चे के परिजन ने चांदा कोतवाली में डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। बुधवार की सुबह तहसीलदार लम्भुआ देवानंद तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक सीएचली प्रतापपुर कमैचा डॉ आर सी यादव और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा जय प्रकाश सिंह शिकायत मिलने पर शिकायत के आधार पर मामले की जांच के लिए डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचे।

जांच टीम को डॉक्टर का क्लीनिक बंद मिला। पुलिस ने शिशु के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेजा है। वहीं पुलिस का कहना है कि शिशु के परिजनों की शिकायत दर्ज की गई है। मामले में जांच चल रही है और आरोपी डॉक्टर की तलाश की जा रही है।

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...