उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में टाइमर बम का ऑर्डर देने वाली मास्टरमाइंड इमराना को पुलिस ने उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया है। इमराना के कहने पर जावेद बम बनाए थे।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में टाइमर बम का ऑर्डर देने वाली मास्टरमाइंड इमराना को पुलिस ने उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया है। इमराना के कहने पर जावेद बम बनाए थे। जावेद ने इसी इमराना के कहने पर टाइम बोतल बम तैयार किए थे। इन बमों को बनाने के लिए उसने गन पाउडर, लोहे के छल्ले, रुई, पीओपी आदि का इस्तेमाल किया। जावेद ने बम बनाने के लिए डॉक्टरों से ग्लूकोज की बोतलें और साइकिल की दुकानों से आयरन की गोलियाँ और घड़ी की दुकानों से घड़ी की मशीनें खरीदी थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने जावेद को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह शुक्रवार को बम की डिलीवरी करने उसके गांव जा रहा था। इमराना मुजफ्फरनगल दंगे और सीएए के विरोध में हुए बवाल में सौ बम लोगो को बांटे थे। इमराना से पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमराना का नेटवर्क बम बनाने वाले जावेद से बड़ा माना जा रहा है, जो दिल्ली से लेकर कई जिलों में फैला है। झाड़फूंक का काम करने वाली इमराना को इमराना बाबा के नाम से जाना जाता है। जावेद की गिरफ्तारी के बाद से ही एसटीएफ और पुलिस इमराना की तलाश में जुटी थी।
एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि इमराना जावेद के पिता अहमद से 2009 में से जुड़ी हुई है। जावेद के पिता हकीम हैं। इमराना की बीमारी की दवा भी जरीफ से चलती थी। तभी से जावेद के संपर्क में आयी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुजफ्फरनगर दंगे में इमराना के घर को आग लगाकर उसका घोड़ा लूट लिया गया था। तब इमराना ने जावेद से संपर्क कर 55 बम तैयार कराए थे। कुछ बमों का प्रयोग दंगों में किया था।
भट्टी में मजदूरी का काम करती थी इमराना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमराना पंद्रह साल पहले भट्टी में मजदूरी किया करती थी। उसके पास घर और प्लाट के अलावा महंगी गाड़ियां भी हैं। एसटीएफ इमराना की गिरफ्तारी के बाद अब उसके नेटवर्क के बारे में सूचना जुटा रही है।