1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी में शिवपाल यादव ने थामी कमान, सात साल बाद पहुंचे सपा कार्यालय

UP News: अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी में शिवपाल यादव ने थामी कमान, सात साल बाद पहुंचे सपा कार्यालय

शिवपाल यादव ने सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर बैठक में कार्यकर्ताओं को सरकार को घेरने की रणनीति भी समझाई। पार्टी कार्यालय पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा, विधानसभा में जनता के मुद्दों के जरिए सरकार को घेरा जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। लोकसभा चुनाव के करीब आते ही उत्तर प्रदेश का राजनीतिक तापमान भी बढ़ने लगा है। दरअसल, यहां की 80 लोकसभा सीटों के लिए सत्ताधारी भाजपा के साथ ही विपक्ष भी अपनी रणनीति बना रही है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से कमर कस ली है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

रविवार को लंबे अरसे के बाद शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की गैरमौजूदगी में कमान संभाली और विधायक दल की बैठक में शामिल हुए। शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने बैठक में विधायकों से कहा अब आजीवन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए ही काम करूंगा। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर भी निर्देश दिए। साथ ही यूपी सरकार पर भी निशाना साधा और सरकार को विफल बताया। उन्होंने कहा कि लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है।

विधानसभा में सरकार को घेरेगी सपा
शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर बैठक में कार्यकर्ताओं को सरकार को घेरने की रणनीति भी समझाई। पार्टी कार्यालय पहुंचे शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने कार्यकर्ताओं से कहा, विधानसभा में जनता के मुद्दों के जरिए सरकार को घेरा जाएगा। उन्होंने सपा के सभी विधायकों से कहा, विधानसभा सत्र शुरू होने की सुबह नौ बजे विधानसभा में सभी विधायक एकत्रित हो जाएंगे। उसके बाद सभी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस बीच अगर कोई उनका रास्ता रोकता है तो वहीं धरना देंगे। 11 बजे सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचेंगे।

 

 

पढ़ें :- लखनऊ लोकसभा सीट पर सपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कराया,जानें क्या है वजह?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...