1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी पंचायत चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण मामले में दखल से किया इनकार

यूपी पंचायत चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण मामले में दखल से किया इनकार

यूपी पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। पंचायत चुनाव में वर्ष 2015 को आधार मानकर आरक्षण जारी किया गया था। इसको लेकर याचिककर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे और उन्होंने 1995 के आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

 

पढ़ें :- US ने तीन भारतीय कंपनियों पर लगायी पाबंदी, ईरान के साथ कारोबार पर कार्रवाई

लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। पंचायत चुनाव में वर्ष 2015 को आधार मानकर आरक्षण जारी किया गया था। वहीं, कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है।

हालांकि, इन सबके बीच यूपी निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली थी और चार चरणों में चुनाव कराने का ऐलान भी कर दिया। प्रदेश में 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा।

वहीं, अब ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले में दखल देने से इनकार के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार यूपी के 75 जिलों में पंचायत चुनाव कराने का रास्‍ता साफ हो गया है।

पढ़ें :- बिहार में दर्दनाक हादसा, आग की चपेट में आने से 6 की मौत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...