1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP School Time Change : यूपी के इन जिलों में भीषण गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय, अप्रैल की शुरुआत में पारा 40 डिग्री पार

UP School Time Change : यूपी के इन जिलों में भीषण गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय, अप्रैल की शुरुआत में पारा 40 डिग्री पार

UP School Time Change : अप्रैल माह के दूसरे हफ्ते में गर्मी के प्रकोप से पूरा उत्तर भारत परेशान है। सुबह से चटकती धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। यूपी का हाल भी कुछ ऐसा ही है। अप्रैल महीने की शुरुआत में ही तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP School Time Change : अप्रैल माह के दूसरे हफ्ते में गर्मी के प्रकोप से पूरा उत्तर भारत परेशान है। सुबह से चटकती धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। यूपी का हाल भी कुछ ऐसा ही है। अप्रैल महीने की शुरुआत में ही तापमान 40 डिग्री (40 Degrees) से ऊपर चला गया है। गर्मी के कहर को देखते हुए यूपी के कई जिले ऐसे है जहां स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव बच्चों की सेहत को देखते हुए किया गया है। यूपी (UP) के प्रयागराज में बदलाव करते हुए अब 1 से 8वीं तक के स्कूल सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक ही चलाये जायेंगे।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

यूपी के जिन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है वहां के डीएम जिले की स्थिति देखते हुए यह फैसला लेंगे कि स्कूलों के समय में बदलाव किया जाना है या नहीं। प्रयागराज में मौजूदा स्थिति बेहद ख़राब है। जिसके चलते आज यानी बुधवार को वहां के डीएम रविंद्र कुमार मांदड के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी (BSA Praveen Kumar Tiwari) ने स्कूलों के समय में बदलाव करने के आदेश दिए। अब नए समय के मुताबिक़ सभी बोर्डों में आठवीं तक के स्कूल सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक ही चलेंगे।

लखनऊ में भी बदला स्कूल का समय

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी इन दिनों गर्मी के कारण बुरा हाल हुआ है। सुबह से सूरज की तेज किरणों के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए यहाँ के डीएम ने 2वीं तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर आदेश जारी किए। अब नए समय के अनुसार सभी स्कूल सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे ही संचालित किये जायेंगे।

इन राज्यों में पहले ही हो चुके है बदलाव

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

गर्मी के कहर से न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरा उत्तर भारत परेशान है। कई राज्यों में लू का अलर्ट (Heat Alert) भी जारी कर दिया है। राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते पहले ही हीटवेव का अलर्ट (Heatwave Alert) जारी किया गया है। अब कई राज्यों में बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, बिहार और ओडिशा जैसे कई राज्य शामिल हैं। उज्जैन में बारहवीं तक के सभी बोर्डों के स्कूल सुबह सात से दोपहर 12 तक कर दिए गए हैं। इसके अलावा बिहार के सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल सुबह 6:30 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे चलेंगी। बिहार में यह आदेश 1 जून तक लागू किया गया है। इसके आलावा ओडिशा में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...