यूपी (UP) में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने चार से छह मई तक ये बदलाव रहने के आसार जताए हैं। शनिवार को तराई, पश्चिमी और बुंदेलखंड के 33 जिलों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी किया गया है।
लखनऊ। यूपी (UP) में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने चार से छह मई तक ये बदलाव रहने के आसार जताए हैं। शनिवार को तराई, पश्चिमी और बुंदेलखंड के 33 जिलों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी किया गया है। वहीं, 58 जिलों में गरज-चमक संग बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने के भी आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश के दायरे और तीव्रता में बढ़ोत्तरी के आसार हैं। पूर्वा और पश्चिमी हवाओं का समागम और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर शनिवार से पूरे प्रदेश में दिखेगा। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से आ रही नमीयुक्त हवाओं के असर से प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
58 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।
सीएम ने दिए तत्काल राहत के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के तहत संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने फिरोजाबाद में बिजली गिरने से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे कर राहत कार्यों पर नजर रखने और फसल नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजने को कहा। आपदा से जनहानि और पशुहानि की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करने और घायलों के उपचार के निर्देश दिए।
गाजियाबाद में आंधी से उखड़े पेड़, बारिश से भरे पाने के गड्ढे में समाई कार
जिले में तीन घंटे की आंधी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। शहर में कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। रास्ते बाधित हुए। मसूरी में बारिश के जलभराव के चलते एक कार गड्ढे में गिर गई। बारिश का पानी स्कूल में भर जाने के कारण प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई। मुरादनगर में बिजली गिरने से करीब 50 घरों के बिजली के उपकरण फुंक गए। हापुड़ में शुक्रवार सुबह आंधी और बारिश से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। देहात क्षेत्र में करीब 15 खंभे टूट गए और शहर और देहात क्षेत्र की करीब छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही।