HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : पूरा यूपी शीत लहर की चपेट में, इन जिलों में अलर्ट, कानपुर प्रदेश में रहा सबसे ठंडा

UP Weather Alert : पूरा यूपी शीत लहर की चपेट में, इन जिलों में अलर्ट, कानपुर प्रदेश में रहा सबसे ठंडा

यूपी (UP) में शुक्रवार से शीत लहर (Cold Wave) का दौर शुरू हो गया है। ठंडी पछुआ हवाओं (Cool Westerly Winds) ने हाड़ कंपाना शुरू कर दिया है। कोहरा लगातार घना होता जा रहा है और कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन (Cold Day Condition) बनी हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) में शुक्रवार से शीत लहर (Cold Wave) का दौर शुरू हो गया है। ठंडी पछुआ हवाओं (Cool Westerly Winds) ने हाड़ कंपाना शुरू कर दिया है। कोहरा लगातार घना होता जा रहा है और कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन (Cold Day Condition) बनी हुई है। शनिवार के दिन की शुरुआत ठिठुरन, गलन और कोहरे से हुई। कानपुर और आगरा शीत लहर (Cold Wave) की चपेट में रहे।

पढ़ें :- UP Winter Starts : पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी से तेजी से घटेगा तापमान; जानें- यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

तीन डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। आगरा 3.9 डिग्री तापमान के साथ ठंड में दूसरे स्थान पर रहा। पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा और दो से तीन डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है। लखनऊ में गुरुवार जैसे ही हालात रहे और न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 6.5 डिग्री की अपेक्षा 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists) के मुताबिक, शीत लहर (Cold Wave) जैसे हालात की शुरुआत हो चुकी है।

शीत लहर और शीत दिवस से रहें सतर्क

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र (Zonal Meteorological Center) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior meteorologist Atul Kumar Singh) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता बनी हुई है। पछुआ हवाएं ठंड (Westerly Winds Cold) बढ़ा रही हैं। आने वाले दो दिन तक ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं। हाड़ कंपाती शुष्क ठंड परेशान करती रहेगी इस दौरान घना कोहरा (Dense Fog), शीत लहर (Cold Wave) और शीत दिवस (Cold Day) का दायरा बढ़कर प्रदेश के कई अन्य इलाकों तक पहुंचने के आसार हैं।

कड़ाके की ठंड से ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं ये इलाके

पढ़ें :- UP Winter Alert : यूपी वाले निकाल लें स्वेटर और कंबल; अगले 48 घंटों से होने लगेगा ठंड का एहसास

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र (Zonal Meteorological Center) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, प्रदेश के इन इलाकों में ठंड का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। ये इलाके हैं-कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावास्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रामपुर, मुरादाबाद, मैनपुरी प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, रायबरेली और आसपास।

मौसम विभाग ने इन जिलों में कोल्ड डे घोषित किया

गोरखपुर, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, वाराणसी, बहराइच, फुर्सतगंज, बस्ती, शहजहांपुर में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा। यहां पर मौसम विभाग (Weather Department)  ने कोल्ड डे (Cold Day) घोषित किया है।

सर्वाधिक ठंडी रात वाले  10 जिले

कानपुर 3.0

पढ़ें :- Diwali Rain Alert: देश के कई राज्यों में दिवाली पर होगी बारिश! जानें- अपने क्षेत्र के मौसम का हाल

आगरा 3.9

मेरठ- 4.8

अलीगढ़ 4.8

उरई 4.8

मुजफ्फरनगर 5.0

शाहजहांपुर 5.0

पढ़ें :- UP Weather Alert : पूर्वी यूपी में मानसून बरपा रहा है कहर, 18 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

बरेली 5.2

चुर्क 5.2

बाराबंकी 5.5

लखनऊ में दृश्यता शून्य पहुंची, प्रदेश में घना कोहरा

मौसम विभाग (Weather Department) के आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज में अत्यधिक घना कोहरा रहा। यहां पर दृश्यता शून्य (Visibility Zero) पहुंच गई थी। झांसी, अलीगढ़, बनारस, गाजीपुर, उरई, हमीरपुर, इटावा, नजीबाबाद, बांदा और वाराणसी में दृश्यता 15 से लेकर 100 मीटर तक रही। शनिवार को भी कोहरे की चादर छाई रहेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...