HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP के कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने संभाला चार्ज, एक साल से नहीं मिल सका है पूर्णकालिक DGP

UP के कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने संभाला चार्ज, एक साल से नहीं मिल सका है पूर्णकालिक DGP

1988 बैच के आईपीएस अफसर विजय कुमार (IPS Vijay Kumar) यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। आईपीएस विजय कुमार डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP DGP: 1988 बैच के आईपीएस अफसर विजय कुमार (IPS Vijay Kumar) यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। आईपीएस विजय कुमार डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले आरके विश्वकर्मा और डीएस चौहान भी कार्यवाहक डीजीपी नियु​क्त किए गए थे। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद नए कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने पदभार संभाल लिया है।

पढ़ें :- UP News : इस्कॉन अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए वृंदावन लाया गया

एक साल से नहीं मिल सका है पूर्णकालिक डीजीपी
उत्तर प्रदेश को बीते एक साल से कार्यवाहक डीजीपी के सहारे ही काम चलाना पड़ रहा है। 11 मई 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल के अचानक हटा दिया गया था। इसके बाद डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। 31 मार्च 2023 को डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। इनके रिटायर होने के बाद अब विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी नियु​क्त किया गया है।

पढ़ें :- UP News: श्याम लाल पाल को समाजवादी पार्टी ने यूपी का प्रदेश अध्यक्ष किया नियुक्त

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण का प्रचार थमा, यूपी की इन सीटों पर होगी वोटिंग
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...