HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US Military Attacked : इराक में US मिलिट्री बेस पर बड़ा हमला, ईरान समर्थित समूहों ने दागे रॉकेट और बैलिस्टिक मिसाइल

US Military Attacked : इराक में US मिलिट्री बेस पर बड़ा हमला, ईरान समर्थित समूहों ने दागे रॉकेट और बैलिस्टिक मिसाइल

US Military Attacked : इराक में स्थित अल-असद अमेरिकी मिलिट्री बेस (Al-Asad US Military Base) पर बड़ा हमला किया गया है। यहां पर ईरान समर्थित समूहों ने अमेरिकी मिलिट्री बेस पर मिसाइलें दागी गयीं हैं। इस हमले में कई अमेरिकी सैनिक (American Soldiers) बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने खुद इस हमले की पुष्टि की है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

US Military Attacked : इराक में स्थित अल-असद अमेरिकी मिलिट्री बेस (Al-Asad US Military Base) पर बड़ा हमला किया गया है। यहां पर ईरान समर्थित समूहों ने अमेरिकी मिलिट्री बेस पर मिसाइलें दागी गयीं हैं। इस हमले में कई अमेरिकी सैनिक (American Soldiers) बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने खुद इस हमले की पुष्टि की है।

पढ़ें :- Russia-Ukraine war 1000 days : रूस-यूक्रेन युद्ध के 1000 दिन पूरे, श्रद्धांजलि  केंद्र बना एक अस्थायी स्मारक

यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के बयान के अनुसार, लगभग शाम 6:30 बजे (बगदाद के समय) समय 20 जनवरी, पश्चिमी इराक में अल-असद एयरबेस को निशाना बनाते हुए ईरानी समर्थित आतंकवादियों द्वारा कई बैलिस्टिक मिसाइलें और रॉकेट लॉन्च किए गए। अधिकांश मिसाइलों को बेस की एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा रोक दिया गया जबकि अन्य ने बेस पर प्रभाव डाला। नुकसान का आकलन जारी है। कई अमेरिकी कर्मियों का गंभीर मस्तिष्क की चोटों के लिए मूल्यांकन चल रहा है। कम से कम एक इराकी सेवा सदस्य घायल हुआ है।

बता दें कि लाल सागर में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा व्यापारिक जहाजों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, इससे पहले शनिवार (20 जनवरी) को ही अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों के एंटी शिप मिसाइल पर हमला किया था। जिसको लेकर यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि हूतियों का मकसद अदन की खाड़ी पर हमला करने का था, जिसे हमने नाकाम कर दिया। इसी के साथ अमेरिका ने अपनी सेना को हूती विद्रोहियों से सतर्क रहने और अपनी आत्मरक्षा के लिए हमला करने की अनुमति दी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...