1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अमेरिकी सीनेटर की भारत को धमकी, रूस से खरीदा तेल तो लगाएंगे 100 प्रतिशत टैरिफ

अमेरिकी सीनेटर की भारत को धमकी, रूस से खरीदा तेल तो लगाएंगे 100 प्रतिशत टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump)ने दुनिया टैरिफ वॉर छोड़ दिया है। अब अमेरिकी सीनेटर ने भारत को खुलेआम धमकी दी है। अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम (US Senator Lindsey Graham)  ने भारत सहित कई देशों को धमकी देते हुए कहा कि अगर वे रूस से तेल खरीदते रहे, तो अमेरिका उनकी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- 'चिन्नास्वामी स्टेडियम से शिफ्ट नहीं होंगे आईपीएल मैच...' कर्नाटक डिप्टी CM का बड़ा बयान

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump)ने दुनिया टैरिफ वॉर छोड़ दिया है। अब अमेरिकी सीनेटर ने भारत को खुलेआम धमकी दी है। अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम (US Senator Lindsey Graham)  ने भारत सहित कई देशों को धमकी देते हुए कहा कि अगर वे रूस से तेल खरीदते रहे, तो अमेरिका उनकी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, जो पुतिन की मदद करने के लिए उन्हें दंडित करेंगे।

लिंडसे ने कहा कि मैं चीन, भारत और ब्राज़ील से कहना चाहूंगा कि अगर आप इस युद्ध को जारी रखने के लिए रूस से तेल ख़रीदते रहे, तो हम आपकी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे।आप जो कर रहे हैं वह खून का पैसा है। सीनेटर ने कहा कि चीन, भारत और ब्राज़ील के पास सिर्फ दो ही विकल्प है। पहला विकल्प अमेरिकी अर्थव्यवस्था चुने या तो पुतिन की मदद करें, लेकिन मुझे लगता है सब अमे​रिकी अर्थव्यवस्था ही चुनेंगे। उन्होने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के लिए कहा कि आपने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने जोखिम पर खेला है। आपने बहुत बड़ी ग़लती की है और आपकी अर्थव्यवस्था इसी तरह बिगड़ती रहेगी। हम यूक्रेन को हथियार भेज रहे हैं, ताकि यूक्रेन के पास पुतिन से लड़ने के लिए हथियार हों। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुतिन पूर्व सोवियत संघ को फिर से बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम (US Senator Lindsey Graham) दक्षिण कैरोलिना (South Carolina) के रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर (Republican Party Senator) हैं, जो अपनी आक्रामक विदेश नीति और रंगीन निजी इतिहास के लिए जाने जाते हैं। ग्राहम अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने ही इस बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) को ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर सैन्य हमला करने के लिए राजी किया। सीनेटर ग्राहम ने खुलासा किया कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने का बार-बार आग्रह किया था और इस कार्रवाई को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन (Former President Joe Biden) के नेतृत्व में “अफ़ग़ानिस्तान से सैनिकों की वापसी से हुए नुकसान की भरपाई” का एक तरीका बताया। अब टैरिफ वॉर में भी सीधे तौर अहम भूमिका निभा रहे हैं।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

पढ़ें :- BJP-RSS के राजनीतिक पूर्वजों ने ब्रिटिश हुकूमत का कब विरोध किया...गौरव गोगोई ने संसद में पूछा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...