HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ट्रंप के टैरिफ वॉर में अमेरिकी शेयर मार्केट भी झुलसा, दो दिन में 5 ट्रिलियन डॉलर स्वाहा

ट्रंप के टैरिफ वॉर में अमेरिकी शेयर मार्केट भी झुलसा, दो दिन में 5 ट्रिलियन डॉलर स्वाहा

Effect of Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत समेत अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (reciprocal tariffs) लगाया है। जिसके बाद कई देशों के शेयर मार्केट में उथल-पुथल मची हुई है। इसका असर अमेरिकी शेयर मार्केट भी देखने को मिला है। टैरिफ की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

By Abhimanyu 
Updated Date

Effect of Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत समेत अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (reciprocal tariffs) लगाया है। जिसके बाद कई देशों के शेयर मार्केट में उथल-पुथल मची हुई है। इसका असर अमेरिकी शेयर मार्केट भी देखने को मिला है। टैरिफ की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

पढ़ें :- स्टॉक मार्केट खुलते ही निवेशकों के 19 लाख करोड़ डूबे, जानें- ज्यादा नुकसान से बचने के लिए निवेशक करें ये काम

रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट बुरी तरह झुलस गया है। महज दो कारोबारी दिनों में एसएंडपी 500 इंडेक्स टूटकर 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया। इस पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.4 ट्रिलियन डॉलर घट गया है। दरअसल, निवेशकों में वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ गई, जिसके कारण डॉव जोन्स, एस एंड पी 500 (S&P 500) और नास्डैक जैसी प्रमुख सूचकांकों में भारी नुकसान हुआ।

अमेरिका के फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के बयान ने इसे एक और बड़ा झटका दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि टैरिफ के चलते महंगाई दर पर लगातार असर पड़ सकता है। वर्जीनिया के आर्लिंगटन में सोसाइटी फॉर एडवांसिंग बिजनेस एडिटिंग एंड पब्लिशिंग कॉन्फ्रेंस में जेरोम पॉवेल ने कहा, ‘जितनी आशंका थी, उससे भी कहीं ज्यादा टैरिफ का अर्थव्यवस्था पर असर दिखेगा। ऐसे में ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी है। इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने पॉवेल पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव डाला था।

बता दें कि एसएंडपी500 (S&P100) 5 अप्रैल को करीब 6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे बड़ी एक में गिरावट है। इसके सिर्फ 14 शेयर ही ग्रीन हैं। नास्डाक 100 (Nasdaq 100) भी करीब 6 फीसदी टूटकर बेयर्स के चंगुल में फंस गया है।

पढ़ें :- US Tariffs : ट्रंप की तख्ती और आधिकारिक दस्तावेज में टैरिफ की दरों में दिखा अंतर, जानें भारत पर जवाबी टैरिफ लगने का ताजा अपडेट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...