HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US-UK planes attack Houthi: अमेरिका-ब्रिटेन के विमानों ने यमन में हूती ठिकानों पर किए 13 हमले, 2 लोगों की मौत,10 अन्य घायल

US-UK planes attack Houthi: अमेरिका-ब्रिटेन के विमानों ने यमन में हूती ठिकानों पर किए 13 हमले, 2 लोगों की मौत,10 अन्य घायल

हूती विद्रोहियों द्वारा अरब और भूमध्य सागर में आतंक मचाने पर अमेरिका और ब्रिटेन ने करारा जबाव दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

US-UK planes attack Houthi : हूती विद्रोहियों द्वारा अरब और भूमध्य सागर में आतंक मचाने पर अमेरिका और ब्रिटेन ने करारा जबाव दिया है। अमेरिका और ब्रिटेन के सैन्य विमानों ने लाल, अरब और भूमध्य सागर (Arabia and Mediterranean Sea) में अमेरिकी जहाजों पर सिलसिलेवार हमलों के बाद यमन के तीन प्रांतों में शिया आंदोलन अंसार अल्लाह (हूती)(Shia movement Ansar Allah (Houthi) के ठिकानों पर 13 हमले किये।

पढ़ें :- VIDEO : क्रिसमस डे मोजाम्बिक जेल में हुए खौफनाक दंगे में मारे गए 33 लोग, 1534 कैदी फरार

खबरों के मुताबिक अमेरिका और ब्रिटिश लड़ाकू विमानों ने सना (मध्य यमन), पश्चिमी प्रांत होदेइदाह और दक्षिण पश्चिम में ताइज़ प्रांत में हूती के बैरकों और उपकरणों पर एक साथ कई हमले किए। यमन पर ये सघन हमले हूती नेता अब्दुल मलिक अल-हौथी के उस बयान के बाद हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके समूह ने पिछले साल नवंबर से लाल, अरब, भूमध्य और हिंद महासागरों में 100 से अधिक इजरायली, अमेरिका और ब्रिटेन के जहाजों पर हमले किए हैं।

होदेइदाह प्रांत (Hodeidah Province) के एक अधिकारी ने बताया कि होदेइदाह शहर के दक्षिण-पूर्व में एक स्थानीय रेडियो स्टेशन की इमारत पर अमेरिकी और ब्रिटेन के लड़ाकू विमानों की बमबारी में कम से कम दो लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...