1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Zakir Hussain passed away: उस्ताद जाकिर हुसैन का हुआ निधन, इस बीमारी ने ली जान

Zakir Hussain passed away: उस्ताद जाकिर हुसैन का हुआ निधन, इस बीमारी ने ली जान

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया है। रविवार को उनकी हालत अचानक से बिगड़ गई थी, जिसके बाद जाकिर हुसैन को अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Zakir Hussain passed away: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया है। रविवार को उनकी हालत अचानक से बिगड़ गई थी, जिसके बाद जाकिर हुसैन को अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

पांच बार ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रहे हुसैन के मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने रविवार को उनके अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी। उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस की वजह से हुई है।

राकेश चौरसिया ने बताया था कि अमेरिका में रह रहे संगीतकार को रक्तचाप की समस्या थी। उन्होंने कहा, ‘हुसैन को पिछले सप्ताह हृदय संबंधी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’ हालांकि, रात तक उनके निधन की खबर को गलत बताया जा रहा था।

तबला वादक के लिए वह विश्वभर में प्रसिद्ध हैं और देश-विदेश के कई बड़े सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं। पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि सोमवार, 16 दिसंबर की सुबह उनके परिवार ने PTI की।

पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...