HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिजिटिलाइजेशन व ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डिजिटिलाइजेशन व ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ (Uttar Pradesh Junior High School Teachers Association) के शिक्षक व पदाधिकारी जिलाध्यक्ष सुरेश जायसवाल (District President Suresh Jaiswal) के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित हुए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ (Uttar Pradesh Junior High School Teachers Association) के शिक्षक व पदाधिकारी जिलाध्यक्ष सुरेश जायसवाल (District President Suresh Jaiswal) के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित हुए। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को संबोधित अव्यवहारिक ढंग से लागू हो रहे डिजिटिलाइजेशन (Digitalization) व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था का विरोध करते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया।

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी

इस अवसर पर शिक्षकों ने एकमत से विचार प्रस्तुत किया कि उन्हें ऑनलाइन उपस्थिति व डिजिटिलिजेशन से कोई आपत्ति नहीं है, किंतु जिस प्रक्रिया के अंतर्गत यह व्यवस्था लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है। उस से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। प्रेषित ज्ञापन में शिक्षकों ने डिजिटिलिजेशन की व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने, वर्ष में 30 ईएल, माह में तीन हाफ सीएल प्रदान करने की अपनी मांग दोहराई।

उक्त मांग पूरी न होने की दशा में शिक्षक साथी ऑनलाइन उपस्थिति प्रदान करने में असमर्थ रहेगा। जिलाधिकारी ने उक्त मांगों को त्वरित रूप से मुख्यमंत्री तक प्रेषित करने का आश्वासन प्रदान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश जायसवाल के अतिरिक्त प्रदेश संगठन से अदील मंसूरी, प्रकाश चंद्र तिवारी, महामंत्री विनोद कुमार राय,प्रभात कुमार व अन्य सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

पढ़ें :- सीएम योगी का पुतला फूंकने के दौरान NSUI कार्यकर्ता आग की चपेट में आने से झुलसा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...