1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand Earthquake: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, यहीं पर सुरंग में फंसे हैं 40 मजदूर

Uttarakhand Earthquake: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, यहीं पर सुरंग में फंसे हैं 40 मजदूर

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में देर रात करीब 2 बजे भूकंप झटके महसूस किए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। भूकंप के झटके उत्तरकाशी के सिलक्यारा (Silkyara) क्षेत्र में भी महसूस किए गए हैं, यहीं पर सुरंग में 40 मजदूर फंसे हुए हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में देर रात करीब 2 बजे भूकंप झटके महसूस किए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। भूकंप के झटके उत्तरकाशी के सिलक्यारा (Silkyara) क्षेत्र में भी महसूस किए गए हैं, यहीं पर सुरंग में 40 मजदूर फंसे हुए हैं।

पढ़ें :- Taiwan Earthquake : ताइवान में पिछले 25 साल का सबसे तेज भूकंप, झुक गईं गगनचुंबी इमारतें; जापान के दो द्वीपों में सुनामी

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ये भूकंप देर रात 02 बजकर 02 मिनट 10 सेंकड पर आया था। भूकंप का केंद्र के जमीन के अंदर गहराई में पांच किलोमीटर था। इस दौरान भूकंप के झटके सिलक्यारा क्षेत्र में भी महसूस किए गए हैं। इस क्षेत्र में 12 नवंबर की सुबह चारधाम प्रोजेक्ट के तहत बन रही सुरंग में एक हिस्सा धंस गया था। जिनको बाहर निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पढ़ें :- Earthquake : अफगानिस्तान और यूरोपीय देशों की धरती भूकंप के झटकों से कांपी, इतनी रही तीव्रता

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...