HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में उतरे वरुण गांधी, कह दी ये बड़ी बात…

यूपी निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में उतरे वरुण गांधी, कह दी ये बड़ी बात…

​रविवार को बीसलपुर (Bisalpur) डाकाखाना तिराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी माधुरी देवी के समर्थन में वरुण गांधी (Varun Gandhi)  ने प्रचार किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, बीसलपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के जितने प्रत्याशी हैं, वह सभी पैसे वाले हैं और किसी ने किसी के सहारे चुनाव लड़ रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं। वो कई मौके पर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर देते हैं। निकाय चुनाव में एक बार फिर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करके उन्होंने सबको चौंका दिया है। वरुण गांधी इस बार बीसलपुर नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में उतरे। उन्होंने जनता से इसके लिए समर्थन भी मांगा। सांसद द्वारा भाजपा प्रत्याशी को छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी का प्रचार करना चर्चा में है।

पढ़ें :- 'मोदी का परिवार' टैग लाइन पर वरुण गांधी का वार, बोले- परिवार का मतलब होता है,जो हर वार पर साथ दे

​रविवार को बीसलपुर (Bisalpur) डाकाखाना तिराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी माधुरी देवी के समर्थन में वरुण गांधी (Varun Gandhi)  ने प्रचार किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, बीसलपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के जितने प्रत्याशी हैं, वह सभी पैसे वाले हैं और किसी ने किसी के सहारे चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि केवल माधुरी देवी की एकमात्र ऐसी प्रत्याशी हैं, जो पैसे से काफी कमजोर हैं लेकिन जन सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं।

पैसे वाले जीतना चाहते हैं चुनाव
उन्होंने कहा कि माधुरी देवी के पति राजेश सिंह उनके पिछले 30 वर्षों से प्रतिनिधि हैं। वह पूरी तरह से ईमानदारी से काम कर रहे हैं। उन्होंने अगर ईमानदारी से काम नहीं किया होता तो वह भी बहुत पैसे वाले हो जाते। उन्होंने कहा कि बीसलपुर में कुछ लोग पैसे के दम पर नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन नगर की जनता उन्हें पालिका अध्यक्ष नहीं बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बीसलपुर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पैसे और बाहुबल के आधार पर नहीं होगा। केवल ईमानदारी के आधार पर होगा।

पूरनपुर के निर्दलीय प्रत्याशी की भी तारीफ
भाजपा सांसद रविवार को सराफा बाजार में विपिन सराफ के घर और प्रतिष्ठान में पहुंचे। यहां उनके समर्थकों की भीड़ रही। नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल लल्लन भी अपनी टीम और समर्थकों के साथ मौजूद रहे। सांसद ने पूर्व चेयरमैन और निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल लल्लन की तारीफ की।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: मां के लिए चुनाव प्रचार करने सुल्तानपुर पहुंचे वरुण गांधी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...