शिक्षा कई पीढ़ियों को रोशन कर देती है। माता पिता बच्चों की शिक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते है। बच्चों का चंचल मन एकाग्र होकर पढ़ाई नहीं कर पाता है।
इन चीजों को रखें कमरे से दूर रखें
पैरेंट बच्चों के पढ़ाई वाले कमरे में टीवी, रद्दी, मैगजीन आदि न रखें। जिस कमरे में बच्चे पढ़ाई करते हैं वो खुला हुआ हो, वहां पर सूर्य किरणें आएं और रोजना उसकी सफाई होनी चाहिए।
कमरे का रंग
बच्चे जिस कमरे में पढ़ाई करते हैं उसका कलर भी आपको सोच-समझ कर रखना चाहिए। बच्चों के कमरे को कभी भी डार्क कलर से न रंगें। इससे शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बैठने की दिशा
बच्चों के पढ़ाई के कमरे की दिशा उत्तर-पूर्व होगी तो इससे बच्चे का मन पढ़ाई में लगेगा। इसके साथ ही उसकी बुद्धि भी तेज होगी।
इस तरह रखें टेबल
बच्चों की पढ़ने वाली टेबल के सामने माता सरस्वती की तस्वीर लगाएं।