HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Veena Malik Birthday Special: सानिया मिर्जा से झगडे में मिल थे मुंहतोड़ जवाब, बिग-बॉस-4 मिली थी सुर्खियां

Veena Malik Birthday Special: सानिया मिर्जा से झगडे में मिल थे मुंहतोड़ जवाब, बिग-बॉस-4 मिली थी सुर्खियां

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) आज अपना 38 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. वीना मलिक (Veena Malik) का जन्म 26 फ़रवरी 1984 को पकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था. साल 2010 में भारत के विवादित टेलीविजन शो बिग-बॉस-4 के दौरान काफी सुर्खियों में रह चुकी है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Veena Malik Birthday Special: पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) आज अपना 38 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. वीना मलिक (Veena Malik) का जन्म 26 फ़रवरी 1984 को पकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था. साल 2010 में भारत के विवादित टेलीविजन शो बिग-बॉस-4 के दौरान काफी सुर्खियों में रह चुकी है। शो के अंदर उनका बोल्ड अवतार चर्चा में रहता था। क्योंकि वीना मलिक शुरू से अपने बोल्ड अंदाज को लेकर जानी जाती है।

पढ़ें :- Parineeti Chopra's throwback video: दूरदर्शन के कार्यक्रम में गाना गाती दिखी परिणीति चोपड़ा, थ्रोबैक वीडियो वायरल

बिग बॉस के घर में उनकी और अश्मित पटेल की जोड़ी ने दर्शकों को खूब लुभाया था। साथ ही एक बार वीना ने विश्वकप मुकाबले के बाद सानिया मिर्जा को ट्रोल करने की कोशिश की थी, लेकिन सानिया ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था।

वीना मलिक एक पाकिस्तानी मॉडल-अभिनेत्रीं और टीवी होस्टर है, वो मुख्यतः पाकिस्तानी और हिंदी फिल्मो में नजर आती है। उनके कारनामें अक्सर लोगों को हैरान कर देते है।

वीना का जन्म 26 फ़रवरी 1984 को रावलपिंडी, पंजाब पाकिस्तान में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्मद अली मलिक और मां का नाम ज़ीनत मलिक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Veena Malik (@theveenamalik)

पढ़ें :- Urfi Javed new look: उर्फी जावेद ने खाने के लिए पहनने के लिए किया अंडों का इस्तेमाल, आउटफिट ने किया फैन्स को हैरान

सानिया ने वीना को जवाब में लिखा था, “वीना, मैं अपने बच्चे को शीशा पैलेस लेकर नहीं गई थी। आपको और बाकी दुनिया को यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि, मैं अपने बच्चे का ख्याल किसी से भी कम रखती हूं। दूसरी बात यह है कि, मैं ना तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की डाइटीशियन हूं और ना ही उनकी मां, प्रिंसिपल और टीचर।”

वीना की शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Veena Malik (@theveenamalik)

वीना ने साल 2013 में बिजनसमैन असद बशीर खान खटक से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद वीना ने कहा था- मैं आज बहुत खुश हूं, मुझे लग रहा है मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हूं। शादी के 4 साल के बाद मार्च 2017 में उनके तलाक की खबर भी आ गईं थी।

पढ़ें :- Fashion Week में सुष्मिता सेन ने रेड कार्पेट पर एथनिक में गिराई बिजली, देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Veena Malik (@theveenamalik)

रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के लिए आवेदन वीना ने ही दिया था। वीना मलिक ने जनवरी में लाहौर की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाली और अदालत ने वीना के तलाक आवदेन को स्वीकार कर लिया और उनके पक्ष में फैसला सुनाया और साल 2018 में वीना का अपने पति से तलाक हो गया।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...