कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) राजस्थान में वेकेशन के बाद मुंबई लौट आए है. शुक्रवार को विक्की कौशल ने अपने राजस्थान हॉलीडे डायरी (Rajasthan Holiday Diary) से कई नई तस्वीरें शेयर कीं.
मुंबई: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) राजस्थान में वेकेशन के बाद मुंबई लौट आए है. शुक्रवार को विक्की कौशल ने अपने राजस्थान हॉलीडे डायरी (Rajasthan Holiday Diary) से कई नई तस्वीरें शेयर कीं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कैटरीना के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट की है.
आपको बता दें, तस्वीर में कपल ठंड की वजह से पूरी तरह गर्म कपड़ों में पैक नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कैटरीना व्हाइट कैप (Katrina White Cap) के साथ फर जैकेट और सन ग्लास लगाई हुई बेहद प्यारी दिखीं तो वहीं विक्की ने भी ब्लैक कैप के साथ जैकेट पहनी थीं जिसे उन्होंने अपनी नाक तक चढ़ाया हुआ था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Shehzada Promotion पर ऐसी Dress में दिखी Kriti Sanon, कि ट्रोलर्स बोले- अगली उर्फी
विक्की कौशल और कैटरीना अपने राजस्थान ट्रिप के दौरान जोधपुर के पास जवाई लेपर्ड सेंचुरी में पहुंचे थे. इस दौरान स्टार कपल को जंगल में आउटिंग करते देखा गया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Black Suit में Sapna Choudhary ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, आपने देखी क्या ?
इस तस्वीर में कैटरीना ब्लैक चैक शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रही हैं वहीं विक्की ने ग्रीन जैकेट के साथ क्रीम ट्राउजर पहना है. इस तस्वीर में स्टार कपल रात के समय लालटेन की रोशनी में खुले आसमान के नीचे नजर आ रहे हैं. दोनों ने अपने हाफ पैरों की तस्वीर क्लिक की है.