1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Video: बेडरूम में अचानक घुस आयी गाय, फिर आ गया सांड; डर के मारे दो घंटे तक आलमारी में छिपी रही महिला

Video: बेडरूम में अचानक घुस आयी गाय, फिर आ गया सांड; डर के मारे दो घंटे तक आलमारी में छिपी रही महिला

Cow and Bull entered the bedroom in Faridabad video: लोगों के लिए छुट्टा जानवरों की समस्या बढ़ती जा रही है। आएदिन इन जानवरों के चलते सड़क हादसे सामने आते रहे हैं, लेकिन अब यह समस्या सड़क, गली और मोहल्लो से घर के अंदर तक पहुंच चुकी है। दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक गाय और सांड एक घर में घुस गए। जिसके कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Cow and Bull entered the bedroom in Faridabad video: लोगों के लिए छुट्टा जानवरों की समस्या बढ़ती जा रही है। आएदिन इन जानवरों के चलते सड़क हादसे सामने आते रहे हैं, लेकिन अब यह समस्या सड़क, गली और मोहल्लो से घर के अंदर तक पहुंच चुकी है। दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक गाय और सांड एक घर में घुस गए। जिसके कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया।

पढ़ें :- लोक कल्याण की भावना से हर व्यक्ति के लिए बिना किसी भेदभाव के हम कर रहे हैं काम: पीएम मोदी

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी के सी ब्लॉक स्थित एक घर में राकेश साहू परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर के बेडरूम में बुधवार सुबह 10 बजे गाय और सांड घुस गए। राकेश साहू ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब उनकी पत्नी सपना पूजा कर रही थी। इस दौरान उनकी मां दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी और बच्चे अपनी बुआ के यहां घूमने गए थे। तभी अचानक एक गाय दौड़ती हुई सीधे उनके बेडरूम में जा घुसी और उसके पीछे-पीछे एक सांड भी बेडरूम में घुस आया। जिसके बाद सांड बेड पर चढ़ गया।

पढ़ें :- श्री अकाल तख्त साहिब के सामने सीएम भगवंत मान ने रखा अपना पक्ष, वीडियो वायरल होने के बाद जमकर हो रही थी आलोचना

दोनों जानवरों को बेडरूम में घुसता देख राकेश साहू की पत्नी सपना के होश उड़ गए। उन्होंने डर के मारे खुद को आलमारी में बंद कर कर लिया और वह खुद को बचने के लिए करीब दो घंटे तक आलमारी में बंद रही। इस दौरान शोर मचाने पर लोग पहुंचे तो गाय और सांड को अंदर देखकर उनके भी होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि लोगों ने पटाखा फोड़ने, पशुओं पर पानी फेंककर, लाठी-डंडों से डराकर और शोर मचाकर दोनों जानवरों को निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

फिर पड़ोसी अपने पालतू कुत्ते ले आए, जिनके भौंकने पर दोनों पशु एक-एक कर कमरे से बाहर निकले। इस दौरान करीब दो घंटे तक अलमारी में बंद महिला की सांस अटकी रही। पशुओं के बाहर जाने के बाद महिला को डॉक्टर के पास भी ले जाया गया। वहीं, छुट्टा जानवरों की बढ़ती समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...