यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बाजार खाला थाना (Bazar Khala Police Station) क्षेत्र के लोगों ने सड़क से गाय को पकड़ कर गोकशी (Cow for Slaughter) के लिए ले जा रहे शमीम नाम के व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया।
लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बाजार खाला थाना (Bazar Khala Police Station) क्षेत्र के लोगों ने सड़क से गाय को पकड़ कर गोकशी (Cow for Slaughter) के लिए ले जा रहे शमीम नाम के व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने बाजार खाला पुलिस (Bazar Khala Police) को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी शमीम गाय और ई रिक्शा समेत मौके से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गाय के साथ पकड़े गए आरोपी शमीम का कहना है कि गौकशी नहीं दूध खाने के लिए ले जा रहा था।
Video-सड़क से गाय को पकड़ कर गोकशी के लिए ले जा रहे शमीम को बाजार खाला पुलिस ने किया गिरफ्तार pic.twitter.com/9PWRr1uYXI
— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 8, 2025